सनी देओल ने 'रामायण' में हनुमान का रोल करने की पुष्टि की है। वे इस रोल को लेकर उत्साहित होने के साथ ही घबराए हुए भी हैं। फिल्म का बजट 835 करोड़ रुपए है और इसमें रणबीर कपूर, साई पल्लवी और यश जैसे कलाकार भी शामिल हैं।

पिछली बार अपनी फिल्म 'जाट' को लेकर चर्चा में रहे सनी देओल अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। इनमें डायरेक्टर नितेश तिवारी की मेगा बजट फिल्म 'रामायण' भी है। तकरीबन 835 करोड़ रुपए के बजट में बन रही इस फिल्म में सनी देओल हनुमान की भूमिका निभा रहे हैं। लेकिन इस रोल को करते हुए ना केवल वे नर्वस हैं, बल्कि डरे हुए भी हैं। यह हम नहीं कह रहे, बल्कि खुद सनी ने एक बातचीत के दौरान खुलासा किया है। इस बातचीत में उन्होंने यह भी बताया कि वे जल्दी ही 'रामायण' की शूटिंग शुरू करेंगे।

सनी देओल ने की ‘रामायण’ में हनुमान के रोल की पुष्टि

सनी देओल ने ज़ूम से बातचीत 'रामायण' में हनुमान के रोल की पुष्टि की और कहा, “बेशक मैं रोल निभा रहा हूं और यह बेहद एक्साइटिंग और मजेदार होगा। मैं बहुत जल्द इस फिल्म की शूटिंग करने जा रहा हूं। मुझे लगता है कि यह बेहद शानदार और खूबसूरत होने वाला है। सच तो यह है कि इसके बाद मैं वहां जाऊंगा और देखूंगा कि उन्होंने क्या कुछ किया है।” सनी देओल ने इसी बातचीत में यह भी कहा कि वे 'रामायण' में अपने रोल को लेकर घबराए और डरे हुए हैं। वे कहते हैं, "घबराहट और डर हमेशा रहता है। लेकिन यही इसकी खूबसूरती है, क्योंकि आपको अपने अंदर झांकना होता है कि आप चुनौती को कैसे लेते हैं।"

सनी देओल ने बताया कितनी भव्य होगी 'रामायण'?

सनी देओल ने इस बातचीत के दौरान 'रामायण' के स्केल और बजट पर भी बात की। वे कहते हैं, “मुझे यकीन है कि प्रोड्यूसर अच्छा काम करने जा रहे हैं। क्योंकि वे सुपरनेचुरल चीजों को ठीक तरह से पर्दे पर उतारने जा रहे हैं। फिंगर क्रॉस कर उम्मीद करता हूं कि यह हॉलीवुड से कम ना हो।'रामायण' कई बार बनाई जा चुकी और जब यह फिल्म स्क्रीन पर आएगी और जिस तरह से सभी कलाकार इसमें शामिल हुए हैं, मुझे यकीन है कि वे निश्चित ही इस महाकाव्य के साथ न्याय करेंगे और लोग इससे संतुष्ट होकर फिल्म को एन्जॉय करेंगे।”

सनी देओल ने की रामायण फिल्म के राम रणबीर कपूर की तारीफ़

अपकमिंग फिल्म 'रामायण' में भगवान राम का रोल रणबीर कपूर निभा रहे हैं। सनी देओल ने बातचीत के दौरान उनकी तारीफ़ की। उन्होंने रणबीर संग काम का अनुभव शेयर करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि यह अच्छा होने वाला है, क्योंकि वे वाकई बेहतरीन एक्टर हैं। वे जो प्रोजेक्ट करते हैं, उसके लिए पूरी तरह कमिटेड रहते हैं।"

'रामायण' का पहला पार्ट 2026 में दीवाली और दूसरा पार्ट 2027 में रिलीज होगा। फिल्म में साई पल्लवी, यश और अरुण गोविल जैसे कलाकारों की भी अहम् भूमिका है।