- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Jaat BO Collection: 'केसरी 2' का नहीं पड़ा Sunny Deol की मूवी पर असर, 9वें दिन भी धमाकेदार कमाई!
Jaat BO Collection: 'केसरी 2' का नहीं पड़ा Sunny Deol की मूवी पर असर, 9वें दिन भी धमाकेदार कमाई!
'जाट' ने 9 दिनों में भारत में 65.90 करोड़ और दुनियाभर में 82.75 करोड़ बटोरे हैं। क्या वीकेंड पर फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल होगी? ऐसे में आइए पढ़ते हैं इस रिपोर्ट को..
- FB
- TW
- Linkdin
)
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म 'जाट' बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। वहीं अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' की रिलीज का भी इस पर कोई असर नहीं पड़ा है। इस फिल्म ने 9वें दिन भी अच्छी कमाई की है।
फिल्म 'जाट' ने रिलीज के पहले दिन 9.5 करोड़, दूसरे दिन 7 करोड़, तीसरे दिन 9.75 करोड़, चौथे दिन 14 करोड़, पांचवे दिन 7.25 करोड़, छठे दिन 6 करोड़, सातवें दिन 4 करोड़ और आठवें दिन 4.15 करोड़ की कमाई की।
वहीं फिल्म 'जाट' ने रिलीज के 9वें दिन 4.25 करोड़ की कमाई की है। ऐसे में इस फिल्म ने 9 दिनों में भारत में कुल 65.90 करोड़ रुपए की कमाई की है। वहीं इसने वर्ल्डवाइड 82.75 करोड़ रुपए कमाए हैं।
9वें दिन 'जाट' की ऑक्यूपेंसी की बात करें तो फिल्म की कुल ऑक्यूपेंसी 15.21% रही। इसकी ऑक्यूपेंसी सुबह 7.70% रही, दोपहर में 17.73% रही, शाम को 17.04% रही।
इतनी कमाई देखने के बाद लग रहा है कि 'जाट' को वीकेंड का फायदा मिलेगा और यह जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में एंट्री करेगी। इस बीच फिल्म के मेकर्स ने 'जाट 2' की अनाउंसमेंट भी कर दी है।
'जाट' में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के अलावा राम्या कृष्णन, रेगेना कैसेंड्रा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, जगपति बाबू, प्रशांत बजाज, जरीना वहाब, पी रविशंकर और बब्लू पृथ्वीराज लीड रोल में नजर आ रहे हैं।