4 फिल्में एक ही नाम की, हर बार एक ही हीरो ने किया काम और सभी ब्लॉकबस्टर
Akshay Kumar Housefull Made 4 Times With Same Name: अक्षय कुमार अपनी फिल्म केसरी 2 को लेकर चर्चा में है। इसी बीच आपको उनकी ऐसी फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जो एक ही नाम से 4 बार बनी।
- FB
- TW
- Linkdin
)
अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म केसरी चैप्टर 2 रिलीज हो गई हैं। रिलीज के साथ ही फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिला। इसी आपको अक्षय की एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एक ही नाम से 4 बार बनी और चारों बार हिट रही रही। ये फिल्म कौन सी है, आइए जानते हैं…
बता दें कि अक्षय कुमार की ये फिल्म है हाउसफुल। हाउसफुल टाइटल से 4 बार फिल्में बना और चारों बार इसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की।
अक्षय कुमार की सबसे पहले 2010 में हाउसफुल आई। डायरेक्टर साजिद खान और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म का 30 करोड़ था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 124.50 करोड़ कमाए थे।
2012 में अक्षय कुमार की दूसरी फिल्म हाउसफुल 2 आई। साजिद खान ने इस मस्टीस्टारर फिल्म को 60 करोड़ के बजट में बनाया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस 186 करोड़ का बिजनेस किया था।
2016 में अक्षय कुमार की हाउसफुल सीरीज की तीसरी फिल्म हाउसफुल 3 आई। डायरेक्टर साजिद-फरहाद ने इस फिल्म को 97 करोड़ के बजट में बनाया था। फिल्म ने 195 करोड़ का कारोबार किया था।
2019 में अक्षय कुमार की हाउसफुल 4 आई। फरहाद सामजी ने इस फिल्म को 80 करोड़ के बजट में बनाया था। फिल्म ने 294 करोड़ का कलेक्शन किया था।
आपको बता दें कि अक्षय कुमार की हाउसफुल सीरीज की पांचवीं फिल्म हाउसफुल 5 आ रही है। डायरेक्टर तरुण मनसुखानी की ये मल्टीस्टारर फिल्म इसी साल 5 जून को रिलीज हो रही है।