पानी पीकर गुजारे दिन,अक्षय कुमार की इस एक्ट्रेस का दिनभर का खर्च 8 रु
नुसरत भरुचा ने कॉलेज के दिनों के कठिन आर्थिक संघर्षों का खुलासा किया, बताया कि कैसे सिर्फ 8 रुपये में गुजारा करती थीं। आज भी वो पैसे बहुत सोच-समझकर खर्च करती हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
नुसरत भरुचा ने कॉलेज के दिनों में वित्तीय संघर्षों के बारे में बताया, बताया कि वह रोजाना 8 रुपये से ज्यादा खर्च नहीं करती थी। अभी भी वे बहुत कंजूसी से पैसा खर्च करती हैं।
एक्ट्रेस नुसरत भरुचा बहुत मितव्ययिता से अपना पैसा खर्च करती हैं। वे पैसे की कीमत पहचानती हैं, उन्होंने काफी मुश्किल भरे दिन देखे हैं।
बॉलीवुड बबल के साथ इंटरव्यू में नुसरत भरुचा ने बताया कि अपनी कमाई को किस तरह इंवेस्ट करती हैं। वे अपनी वेल्थ का किस तरह मैनेज करती हैं।
भरूचा ने बताया कि एक्ट्रेस बनने के बाद भी उनकी पेमेंट अनिश्चित है, पता नहीं कब काम मिलना बंद हो जाए। इस पेशे में इनकम फिक्स नहीं है, इसलिए वे सोच समझकर खर्च करती हैं।
नुसरत ने बताया कि उनका महीने का खर्च एकदम फिक्स होता है। वे अपनी लिमिट से ज्यादा खर्च नहीं करती हैं। वे अपनी एक्सट्रा इनकम इंवेस्ट करती हैं, या फिर उसे सेविंग में डाल देती हैं।
39 साल की एक्ट्रेस ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया है। उनके कॉलेज गोइंज डे में पेरेंटस की आर्थिक हालात बद से बदतर थे।
भरूचा ने बताया कि वे लगभग पांच साल तक कॉलेज गईं, इस दौरान वे पूरे दिन में केवल 8 रुपए खर्च करती थी। ये पैसा ज्यादातर ट्रेन या बस किराए में खर्च होता था।
नुसरत ने बताया कि वे पूरे दिन में बस यही 8 रुपए खर्च करती थी, दिन में कभी भूख लगने पर पानी पीकर गुजारा कर लेती थी। वे बाहर खाने का खर्च नहीं उठा सकती थीं।