Film Lahore 1947 Release Update: सनी देओल एक तरफ जहां अपनी फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर चर्चा में है, वहीं दूसरी ओर उनकी फिल्म लौहार 1947 को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि फिल्म की रिलीज पर बड़ा पेंच फंस गया है।
Sunny Deol Film Lahore 1947 Release Update: डायरेक्टर राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi) के निर्देशन बन रही सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म लाहौर 1947 (Lahore 1947) की रिलीज का फैन्स लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, जो जानकारी सामने आ रही है, उस हिसाब से फिल्म देखने को लिए लोगों को अभी और इंतजार करना होगा। फिल्म को आमिर खान (Aamir Khan) प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाया जा रहा है। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की रिलीज में एक बड़ा पेंच फंस गया है, जिस वजह से मेकर्स इसे जल्दी रिलीज नहीं कर पाएंगे। बता दें कि फिल्म भारत-पाक विभाजन पर आधारित है।
अटकी सनी देओल की लाहौर 1947 की रिलीज
आपको बता दें कि पहलगाम आंतकी हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। ऐसे में आमिर खान और सनी देओल की फिल्म लाहौर 1947, जो भारत-पाकिस्तान बंटवारे पर बनी है, की रिलीज अटक गई है। ऐसे में फिल्म को रिलीज करने का सही समय नहीं बताया है। प्रोजेक्ट से जुड़े एक सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया कि लाहौर 1947 को रिलीज करने का अभी सही वक्त नहीं है। इस समय फिल्म में पाकिस्तान से जुड़े रेस्टोरेंट और दुकानों के नाम तक बदलने के लिए कहा जा रहा है। सूत्र ने ये भी बताया कि फिल्म को तब तक रिलीज नहीं किया जाएगा, जब तक दोनों देशों के बीच की चीजें सही नहीं हो जाती।
सनी देओल की फिल्म लाहौर 1947 के बारे में
सनी देओल की फिल्म लाहौर 1947 के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी है। संतोषी ने सनी के साथ घायल, घातक और दामिनी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई है। लाहौर 1947 में सनी के साथ प्रीति जिंटा, शिल्पा शेट्टी, अली फजल और शबाना आजमी लीड रोल में है। आमिर खान भी फिल्म में कैमियो करते नजर आएंगे। बता दें कि आमिर इन दिनों अपनी फिल्म सितारे जमीन पर को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 90.71 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। ये फिल्म हिंदी के साथ तमिल-तेलुगु में भी रिलीज की गई हैं। वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म ने अभी तक 132.15 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। 90 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म के डायरेक्टर आरएस प्रसन्ना है।