सार
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने हाल ही में एक इंटरव्यू अपने बेटे अहान शेट्टी के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने अपने बेटे अहान के खिलाफ गलत खबर फैलाने वाले लोगों को खरी खोटी सुनाई। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर वो लोग नहीं सुधरे, तो वो खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उनकी धज्जियां उड़ाएंगे।
सुनील शेट्टी का खुलासा
सुनील शेट्टी ने कहा, 'मैंने अहान से कहा कि 'बॉर्डर 2' वो फिल्म होगी, जिसकी वजह से लोग तुम्हें आने वाले कई सालों तक याद रखेंगे, जैसे पहली 'बॉर्डर' ने मुझे जिंदा रखा। इस फिल्म के लिए उसने कई बड़े मौकों को ठुकरा दिया। मगर दूसरों के अहंकार की वजह से उसे कई प्रोजेक्ट्स से बाहर कर दिया गया और मीडिया में सारी जिम्मेदारी उसी पर डाल दी गई। लोगों ने अहान के खिलाफ निगेटिव खबरें फैलाने के लिए खूब पैसा खर्च किए हैं। क्या आपको लगता है कि मेरे पास कनेक्शन नहीं हैं? क्या मैं चाहूं तो वही सब नहीं कर सकता? मैं आज भी अपना खर्च खुद उठाता हूं, निर्माता का नहीं, अपना पैसा खर्च करता हूं और यही उसूल मैंने अहान को भी सिखाया है।'
सुनील शेट्टी ने इन लोगों को दी धमकी
सुनील ने आगे कहा, 'मैंने अब तक इस बारे में कभी कुछ नहीं कहा, लेकिन अब वक्त आ गया है कि सच्चाई सामने लाई जाए। ये सारी नेगेटिविटी इसलिए फैलाई गई क्योंकि अहान 'बॉर्डर 2' करना चाहता था, जबकि कुछ लोग चाहते थे कि उनकी अपनी फिल्में चलें न कि 'बॉर्डर 2'। अगर ये सिलसिला यूं ही जारी रहा, तो मैं खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हर एक नाम पब्लिक करूंगा, जिसकी धज्जियां उड़ानी हैं, उड़ा दूंगा। 'बॉर्डर 2' सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि मेरे बेटे का जुनून है, उसका सपना, जिसके लिए उसने दिल से मेहनत की है।' आपको बता दें अहान शेट्टी ने साल 2021 में फिल्म 'तड़प' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि, यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।