- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Ahmedabad Plane Crash: वो 4 भयानक प्लेन हादसे, जिनमें गई 4 मशहूर स्टार्स की जान, 3 संग फैमिली मेंबर भी थे
Ahmedabad Plane Crash: वो 4 भयानक प्लेन हादसे, जिनमें गई 4 मशहूर स्टार्स की जान, 3 संग फैमिली मेंबर भी थे
Ahmedabad flight crashed:अहमदाबाद में एयर इंडिया के एक प्लेन के क्रैश होने की दर्दनाक खबर सामने आई है। इस फ्लाइट में 242 लोग सवार थे। हम आपको बता रहे हैं उन 4 विमान हादसों के बारे में, जिनमें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सितारों ने जान गंवाई थी...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

एयर इंडिया 182 फ्लाइट हादसा 1985
1985 में में एयर इंडिया फ्लाइट 182 को आतंकियों द्वारा निशाना बनाया गया। 23 जून 1985 को इस फ्लाइट को क्रैश किया गया, जिसमें 329 लोग मारे गए थे। इनमें 22 भारतीय नागरिक भी थे। मरने वालों में एक्टर इंदर ठाकुर, उनकी पत्नी प्रिया और उनका बच्चा भी शामिल था। इंदर ठाकुर उस वक्त 35 साल के थे और 'नदिया के पार' जैसी फिल्मों से पहचान बना चुके थे।
मार्श हार्बर सेसना 402 क्रैश 2001
25 अगस्त 2001 को बहमास के अबाको आइलैंड के मार्श हार्बर एयरपोर्ट पर सेसना 402 एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया था। इस हादसे में प्लेन का पायलट और सवार सभी 8 यात्रियों को जान से हाथ धोना पड़ा था। अमेरिकी सिंगर और एक्ट्रेस आलिया ने भी इस हादसे में जान गंवाई थी। उस वक्त वे 22 साल की थीं।
Cessna 180 Aircraft Crash 2004
17 अप्रैल 2004 को Cessna 180 एयरक्राफ्ट बेंगलुरु में क्रैश हुआ। इस एयरक्राफ्ट में 'सूर्यवंशम' जैसी फिल्मों में नज़र आईं खूबसूरत अदाकारा सौंदर्या अपने भाई अमरनाथ के साथ सवार थीं। विमान हादसे में दोनों की मौत हो गई थी। सौंदर्या उस समय 31 साल की थीं और बताया जाता है कि वे तब प्रेग्नेंट भी थीं।
अग्नि एयर डोर्नियर 228 क्रैश- 2012
यह विमान हादसा 14 मार्च 2012 को नेपाल में जोमसोम एयरपोर्ट पर हुआ था। उस वक्त इस फ्लाइट में 21 लोग सवार थे, जिनमें से 15 की मौत हो गई थी। रसना गर्ल के नाम से मशहूर तरुण सचदेव और उनकी मां ने भी इस दर्दनाक हादसे में जान गंवा दी थी। तरुणी तब 14 साल की थीं। उन्होंने अमिताभ बच्चन स्टारर 'पा' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था। इसके अलावा वे शाहरुख़ खान के गेम शो 'क्या आप पांचवीं पास से तेज हैं' में भी दिखाई दी थीं।
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के अलावा अन्य क्षेत्रों से जुड़े कई लोगों की जान प्लेन हादसे में गई। 2021 में सीडीएस जनरल विपिन रावत, 2009 में आंध्रप्रदेश के के मुख्यमंत्री दोरजी खांडू, 2005 में उद्योगपति ओपी जिंदल और सुरेंदर सिंह, 2002 में लोकसभा स्पीकर जीएमसी बालयोगी, 2001 में पूर्व रेलवे मंत्री माधव राव सिंधिया, 1980 में कांग्रेस नेता संजय गांधी, 1973 में पूर्व सांसद सुरेंद्र मोहन कुमारमंगलम, 1966 में फिजिसिस्ट होमी भाभा और 1963 में जनरल दौलत सिंह, लेफ्टिनेंट जनरल बिक्रम सिंह और एवीएम ईडब्ल्यू पिंटो की जान भी विमान हादसे में गई थी।