Nikita Roy Review: सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'निकिता रॉय' रिलीज हो गई है। यह एक सस्पेंस से भरी हॉरर फिल्म है। सोनाक्षी सिन्हा की 'निकिता रॉय' में एक लेखिका अंधविश्वास का पर्दाफाश करती है, पर भाई की मौत उसे उसी दुनिया में धकेल देती है। 

Nikita Roy Review: पॉपुलर एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'निकिता रॉय' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। जब से इस फिल्म का ट्रेलर आया है, तब से लोग इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म एक ऐसी कहानी है जो डर, सच्चाई और अंधविश्वास के बीच चल रही जंग को बहुत ही गहराई और सस्पेंस के साथ दिखाता है। इस फिल्म की शुरुआत ही आपको अपनी और खींच लेती है, जहां अर्जुन रामपाल एक अजीब डर और बेचैनी में नजर आते हैं। ऐसे में आइए पढ़ते हैं फिल्म का रिव्यू

कैसी है फिल्म 'निकिता रॉय' की कहानी ?

फिल्म 'निकिता रॉय' की मुख्य किरदार सोनाक्षी सिन्हा हैं। वो एक फेमस राइटर होती हैं और वो झूठे धार्मिक गुरुओं और अंधविश्वास का पर्दाफाश करके उनकी सच्चाई सामने लाने का काम करती हैं। उनके लिए तर्क और साइंस ही सब कुछ होता है, लेकिन जब उनके भाई की लंदन में रहस्यमयी मौत होती है, तब वो खुद उसी दुनिया में फंस जाती हैं, जिसे वो हमेशा झूठा मानती थीं। ऐसे में वो इस चीज से कैसे बाहर निकलती हैं, यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में देखना होगा।

ये भी पढ़ें..

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: कैसा होगा तुलसी का रोल-क्या होगा खास, एकता कपूर का खुलासा

कैसी है फिल्म 'निकिता रॉय' की स्टार कास्ट की एक्टिंग

कुश सिन्हा के निर्देशन में बनी फिल्म 'निकिता रॉय' में सोनाक्षी ने जबर्दस्त एक्टिंग की है। उन्होंने रोल में पूरी गंभीरता और सच्चाई से काम किया है। वहीं फिल्म में सुहैल नैयर भी हैं, जो निकिता के एक्स पार्टनर होते हैं। उन्होंने बहुत शांति और समझदारी से अपने किरदार को निभाया है। उनके और निकिता के बीच की केमिस्ट्री बहुत ही नेचुरल लती है। इसी के साथ परेश रावल ने इस फिल्म में एक अध्यात्मिक गुरु अमरदेव की भूमिका निभाई है। उनका किरदार बाहर से शांत, मगर अंदर से खौफनाक होता है।

इस फिल्म की खास बात यह है कि इसमें डरावने सीन्स, चीख-चिल्लाहट या भूत से दूर रहकर माहौल से डर पैदा किया है। फिल्म का क्लाइमेक्स बहुत ही सटीक है। ऐसे में हम इस फिल्म को 5 में से 3.5 स्टार देते हैं। 

आपको बता दें पहले यह फिल्म 27 जून को रिलीज होने वाली थी। हालांकि, बाद में फिल्म मां और अक्षय कुमार की साउथ फिल्म कन्नप्पा से क्लैश होने की वजह से इसकी रिलीज को टाल दिया गया था।