Saiyaara Review In Hindi: डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म सैयारा शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। रिलीज के साथ फिल्म को शानदान रिव्यू मिल रहे है। फिल्म इमोशन और आशिकी पर बेस्ड एक दिल को छू लेना वाली लव स्टोरी है। 

Film Saiyaara Review In Hindi: लंबे समय बाद सिनेमाघरों में एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई है, जो दर्शकों के दिलों को छू रही है और लीक से हटकर एक जानदार लव स्टोरी है। ये फिल्म डायरेक्टर मोहित सूरी (Mohit Suri) की सैयारा (Saiyaara) है। इस फिल्म से चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Avneet Padda) ने बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा है। ये फिल्म एक तरह म्यूजिकल लव स्टोरी है। इसमें करियर, म्यूजिक को लेकर पैशन के साथ प्यार भरी कहानी देखने को मिल रही है। इस फिल्म को यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है। फिल्म के प्रोड्यूसर अक्षय विधानी है और इसमें फहीम अब्दुल्ला, तनिष्क बागची, अर्सलान निज़ामी, सचेत-परंपरा, मिथुन, विशाल मिश्रा का संगीत है। आइए, जानते हैं कैसी है फिल्म सैयारा...

फिल्म सैयारा की कहानी

लंबे समय बाद डायरेक्टर मोहित सूरी ने फिल्म सैयारा से वापसी की है। उनकी फिल्म सैयारा को खास माना जा रहा है। खास इसलिए कि मारधाड़ और एक्शन फिल्मों के बीच लंबे समय बाद दर्शकों को कोई लव स्टोरी देखने को मिल रही है। फिल्म सैयारा से दो नए सितारे अहान पांडे और अनीत पड्डा ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है। फिल्म सैयारा की कहानी एक ऐसे शख्स की कहानी है, जिसकी जिंदगी में म्यूजिक ही सबकुछ है। वो म्यूजिक के लिए इस हद तक दीवाना है कि इसके लिए दूसरों के साथ हाथापाई तक करने को उतारू रहता है। इसी बीच उसकी मुलाकात एक ऐसी लड़की से होती है, जो अपने वसूलों की पक्की है और लिखने का शौक रखती है। दोनों साथ काम करते है और दोनों में प्यार हो जाता है। दोनों का प्यार परवान चढ़ता है और कुछ ऐसा होता है कि सबकुछ खत्म हो जाता है। यहीं से इनके बीच की कैमिस्ट्री एक अलग लेवल पर पहुंच जाती है। फिल्म की कहानी में आवारगी, आशिकी, इमोशन्स, भरोसा और काफी कुछ देखने को मिलता है।

कैसी है फिल्म सैयारा की स्टारकास्ट की परफॉर्मेंस

फिल्म सैयारा नए कलाकारों को लेकर बनाई है। सबसे पहले बात करते हैं अहान पांडे की। अहान, चंकी पांडे के भतीजे हैं। अहान ने अपनी पहली ही फिल्म में शानदार काम किया है। उन्हें देखकर लगता नहीं कि ये उनकी पहली फिल्म है। डायलॉग डिलीवरी, इमोशन-एक्शन, हर सीन्स को उन्होंने पूरी शिद्दत के साथ निभाए हैं। वहीं, अनीत पड्डा की भी ये पहली फिल्म है और उन्होंने अपने किरदार को शानदार तरीके से प्ले किया है। इनके अलावा फिल्म में वरुण बडोला और शान आर ग्रोवर भी है। फिल्म क्रिटिक्स कुलदीप गढ़वी ने बताया कि फिल्म पूरी तरह से पैसा वसूल है। शुरू से आखिरी तक दर्शकों को बांधे रखा है।

कैसा है फिल्म सैयारा का डायरेक्शन और संगीत

फिल्म सैयारा की कहानी एक अलग लेवल की इमोशनल लव स्टोरी है। फिल्म का डायरेक्शन बेहतरीन है। इसमें कॉन्सर्ट के सीन्स, बाइक राइड, बीच सीक्वेंस और अहान पांडे-अनीत पड्डा के बीच के लव-इमोशन्स को बेहतरीन तरीके से फिल्माया गया है। मूवी में कुछ एक्शन सीक्वेंस भी है, जो शानदार बन पड़े हैं। मोहित सूरी ने अपने विजन को पर्दे पर बेहरीन अंदाज में प्ले किया है। फिल्म का संगीत रिलीज से पहले ही पॉपुलर हो गया है।

फिल्म सैयारा की एडवांस बुकिंग

अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा की एडवांस भी शानदार रही। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पहले दिन की टिकिट बिक्री से फिल्म ने 7.2 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म ओपनिंग डे पर तकरीबन 14 से 16 करोड़ से अपना खाता खोल सकती है।