सार
सलमान खान के छोटे भाई ने मुंबई में अपनी एक प्रॉपर्टी किराए पर दी है। बांद्रा इलाके में स्थित यह प्रॉपर्टी कमर्शियल है और इसके लिए सोहेल खान को तगड़ा किराया मिलने वाला है। यह किराया इतना है कि छोटे शहर में कोई गरीब आराम से EWS डुप्लेक्स या फ़्लैट खरीद सकता है। बताया जा रहा है कि सोहेल ने अपनी यह प्रॉपर्टी आयरिश हाउस फ़ूड एंड बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड को दी है और इसकी डील 60 महीने यानी पांच साल के लिए हुई है। मासिक किराए पर दी गई इस प्रॉपर्टी की लीज मार्च 2025 में रजिस्टर्ड कराई गई है।
सोहेल खान की प्रॉपर्टी का एरिया कितना?
बताया जा रहा है कि सोहेल खान ने जो प्रॉपर्टी किराए पर दी है, वह गैस्पर एन्क्लेव में हैं। इस प्रॉपर्टी का एरिया 119.88 वर्ग मीटर में फैला हुआ है, जो फीट में लगभग 1290.57 वर्गफीट होता है। प्रॉपर्टी के लिए सोहेल खान ने 60 लाख रुपए सिक्योरिटी के तौर पर लिए हैं। इस प्रॉपर्टी के लिए 2.67 लाख रुपए की स्टाम्प ड्यूटी और 1000 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर दिए गए हैं।
सोहेल खान की प्रॉपर्टी का किराया कितना?
रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रॉपर्टी मालिक और किरायेदार के बीच 60 महीने का एग्रीमेंट हुआ है। इसके हिसाब से पहले तीन साल के लिए इसका किराया 16.89 लाख रुपए प्रति महीना रहेगा, जबकि बाकी के दो सालों के लिए यह बढ़कर 17.73 लाख रुपए प्रति महीना हो जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो सोहेल खान ने यह प्रॉपर्टी 2009 में 3.11 करोड़ रुपए में खरीदी थी। बांद्रा में जहां यह प्रॉपर्टी है, वहां आसपास कई बॉलीवुड हस्तियों की प्रॉपर्टी है। इतना ही नहीं, इस इलाके में लग्जरी बुटीक, जायकेदार रेस्टोरेंट भी मौजूद हैं।
पिछली बार तेलुगु फिल्म में दिखे सोहेल खान
वर्क फ्रंट की बात करें तो 2002 में 'मैंने दिल तुझको दिया' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले सोहेल खान 'डरना मना है', 'आई प्राउड टू बी इंडियन', 'सलाम-ए-इश्क', 'हीरोज' और 'ट्यूबलाइट' जैसी फिल्मों में नज़र आ चुके हैं। पिछली बार उन्हें तेलुगु फिल्म 'अर्जुन : सन ऑफ़ विजयकांत' में देखा गया था, जो 4 अप्रैल 2025 को रिलीज हुई थी। बतौर प्रोड्यूसर उनकी पिछली फिल्म 'राधे' 2021 में आई थी, जो डिजास्टर रही थी।