सार

Soha Ali Khan On Inter Religion Marriage: सोहा अली खान ने बताया कि कुणाल खेमू से शादी के बाद उन्हें धर्म के आधार पर ट्रोल किया जाता है। त्योहारों पर पोस्ट करने पर भी उन्हें धार्मिक सवालों का सामना करना पड़ता है।

Soha Ali Khan On Inter Religion Marriage: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान हॉरर फिल्म 'छोरी 2' से इंडस्ट्री में कमबैक किया है। यह फिल्म साल 2021 में आई फिल्म छोरी का सीक्वल है। इसमें सोहा 'दासी मां' के रोल में नजर आएंगी। ऐसे में वो इन दिनों इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में सोहा ने एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान खुलासा किया कि कुणाल खेमू से शादी के बाद उन्हें इंटर रिलीजन शादी करने की वजह से आज भी खूब ट्रोल किया जाता है।

सोहा अली खान का खुलासा

सोहा अली खान ने कहा, "मैं थोड़ी मोटी चमड़ी वाली हो गई हूं। इस वजह से ऐसी चीजों से अब मुझे फर्क नहीं पड़ता है। लेकिन एक बात है, जो मुझे हैरान करती है, वह यह है कि जब मैं कुछ पोस्ट करती हूं, तब लोग मेरे धर्म पर कमेंट करना शुरू कर देते हैं। क्योंकि मैंने एक हिंदू परिवार में शादी की है, मेरी मां का सरनेम हिंदू है और उन्होंने एक मुस्लिम व्यक्ति से शादी की है। आम तौर पर, अगर हम दिवाली पर कुछ पोस्ट करते हैं, तो लोग पूछते हैं कि आपने कितने रोजे रखे हैं। अगर हम होली पर कुछ पोस्ट करते हैं, तो लोग पूछते हैं कि मैं किस तरह की मुस्लिम हूं। यह मुझे परेशान नहीं करता, लेकिन यह कुछ ऐसा है जिसे मैं नोटिस करती हूं।

साल 2015 में हुई थी सोहा-कुणाल की शादी

सोहा अली खान और कुणाल खेमू की पहली मुलाकात फिल्म 'ढूंढते रह जाओगे' के सेट पर हुई थी। इसके बाद उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और साल 2009 में दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे। 6 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद साल 2015 में दोनों ने शादी कर ली। इस शादी से कपल की एक बेटी है, जिसका नाम नौमी खेमू है।