Anupamaa में नया तूफान ! राही से बदला लेने आया यह शख्स, आए 3 TWIST
अनुपमा को ईशानी की ड्रग्स की लत का पता चलता है। माही, आर्यन को फंसाने की कोशिश करती है, लेकिन अनुपमा उसे रोकने की ठान लेती है। ख्याति का डांसिंग पैशन भी सामने आता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आगा क्या होगा।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
अनुपमा में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि आर्यन, पराग की लाइफ में अपनी जगह बनाने में लगा हुआ है। यह सब प्रेम को फूटी आंख नहीं सुहा रहा है।
वहीं अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा को पता चल जाएगा कि राघव की वजह से अनुपमा को पता चलेगा कि ईशानी ड्रग्स एडिक्ट है। ऐसे में वो उसे खूब खरी खोटी सुनाएगी।
दूसरी ओर माही कोठारी हाउस जाएगी। ऐसे में आर्यन को माही को देखते ही प्यार हो जाएगा। वहीं अनुपमा को लगागा कि यह माही की चाल है। ऐसे में अनुपमा, माही को खूब खरी खोटी सुनाएगी।
अनुपमा की डांट के बाद माही घबरा जाएगी और अनुपमा से छुपकर कोठारी हाउस में घुसने की कोशिश करेगी। राही से बदला लेने के लिए माही, आर्यन को मोहरा बनाएगी। हालांकि, जल्द ही उसकी पोल पट्टी खुल जाएगी।
इसके बाद अनुपमा को पता चलेगा कि ख्याति को भी डांस पसंद है। ऐसे में वो उसे अपनी बंद हुई डांस अकादमी लेकर जाएगी। इसके बाद वहां पर दोनों डांस करेगा। इस दौरान वो फूट-फूट कर रोने लगेगी।