आमिर खान ने शाहरुख़ खान के साथ अपने पुराने विवाद पर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने उस ब्लॉग पोस्ट के बारे में बताया जिसमें उन्होंने लिखा था कि शाहरुख़ उनके तलवे चाट रहा है। आमिर ने कहा कि यह बचकाना व्यवहार था और अब दोनों अच्छे दोस्त हैं।

इन दिनों अपनी फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' के प्रमोशन में व्यस्त आमिर खान ने हाल ही में अपनी जिंदगी के सबसे विवादित कमेंट सफाई दी। उनका यह कमेंट सुपरस्टार शाहरुख़ खान से जुड़ा हुआ है। यह 2008 की बात है, जब आमिर जोर-शोर से अपनी फिल्म 'गजनी' का प्रमोशन कर रहे थे। उसी समय उन्होंने विवादित ब्लॉग लिखा था। आमिर ने अपने ब्लॉग में लिखा था कि शाहरुख़ उनके तलवे चाट रहा है। मिस्टर परफेक्शनिस्ट के इस बयान पर उस वक्त जमकर बवाल मचा था और शाहरुख़ खान के साथ मनमुटाव की बातें मीडिया में खुलकर आने लगी थीं। अब एक इंटरव्यू में आमिर ने उस दौर को बचकाना बताया है।

आमिर खान ने दी विवादित बयान पर सफाई

आमिर खान ने द लल्लनटॉप से बातचीत में अपने विवादित कमेंट पर रिएक्शन देते हुए कहा, “एक्चुअली एक पीरियड था, जब शाहरुख़ और मैं एक-दूसरे के लिए काफी कुछ बोल रहे थे। शायद वो नाखुश था मुझसे। क्योंकि मैं अपने इंटरव्यू में औरों के बारे में बात नहीं करता। खैर, यह सब छोड़िए। शाहरुख़ मेरा बहुत अच्छा दोस्त ह। जब हमारा करियर शुरू हुआ था, तब जाहिरतौर पर हम दोनों के बीच कम्पटीशन था। लेकिन यह 10-15 साल पहले ख़त्म हो गया। कम से कम मेरी तरफ से और मुझे लगता है उसकी तरफ से भी। यह बचकाना व्यवहार था।”

कैसी है सलमान-शाहरुख़ संग आमिर खान की दोस्ती?

आमिर खान ने आगे कहा, "शाहरुख़ खान मज़ाक करता रहता है ना हर साल जब अवॉर्ड फंक्शन होता है, मैं तो जाता नहीं हूं। तो हर साल मज़ाक वो मुझपे करते रहते हैं।" आमिर खान की मानें तो शाहरुख़ और उनके बीच अब दोस्ती है। उन्होंने इस दौरान सलमान खान संग भी अपनी दोस्ती के बारे में बताया। उन्होंने कहा, "हम अक्सर मिलने का प्लान बनाते हैं और कभी एक ड्रिंक पर नहीं रुकते हैं। यह आमतौर पर सुबह 7 बजे तक चलती है। सिर्फ सलमान के साथ ही नहीं, शाहरुख़ के साथ भी। ऐसा अब तक 8 से 10 बार हो चुका है।"

आमिर खान का शाहरुख़ खान पर विवादित कमेंट क्या था?

आमिर ने 2008 में अपने ब्लॉग में लिखा था, "मैं एक घाटी के किनारे एक पेड़ के नीचे बैठा हूं...समुद्र तल से लगभग 5000 फीट ऊपर। अम्मी, आयरा और जुनैद मेरे बगल में हैं और हम अपने पसंदीदा बोर्ड गेम में व्यस्त हैं। शाहरुख़ खान मेरे तलवे चाट रहा है और मैं उसे बीच-बीच में बिस्किट खिला रहा हूं। इससे ज्यादा मैं क्या मांग सकता हूं।" बाद में आमिर ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा था कि शाहरुख़ उनके कुत्ते का नाम है, जो उन्हें अपने घर के केयरटेकर के साथ मिला था। आमिर के मुताबिक़, उन्होंने ना केवल घर खरीदा, बल्कि उसके साथ उसमें काम करने वाले केयरटेकर को भी हायर कर लिया था। 

आमिर ने यह भी कहा था कि सालों पहले शाहरुख़ खान ने इस घर में शूटिंग की थी और केयरटेकर ने उनके नाम पर अपने कुत्ते का नाम शाहरुख़ रख लिया था। शाहरुख़ ने अपने ब्लॉग के अंत में लिखा था, "खैर, शाहरुख़ एक बार फिर भीख मांग रहा है कि मैं उस पर ध्यान दूं। इसलिए मुझे उसके पास वापस जाना होगा। वह बदबू मार रहा है। उसे नहलाने की जरूरत है। हील बॉय हील।"