सार
Sitaare Zameen Par Trailer Out Now: आमिर खान की 'सीतारे ज़मीन पर' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है! मानसिक विकलांगता वाले लोगों को कोचिंग देते बास्केटबॉल कोच की कहानी, 20 जून को सिनेमाघरों में।
आमिर खान की बॉक्स ऑफिस पर कमबैक का इंतजार कर रहे उनके फैन्स के लिए ख़ुशी की खबर है। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। आर.एस प्रसन्ना के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2007 में आई ‘तारे ज़मीन पर’ की सीक्वल है, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। 18 साल बाद एक बार फिर आमिर वही इतिहास दोहराने को तैयार हैं। पिछली फिल्म की तरह इस बार भी आमिर एक ऐसी दिल छूने वाली कहानी के साथ दर्शकों के सामने आ रहे हैं, जो हंसाएगी और साथ-साथ रुलाएगी भी।
आमिर खान की फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ का ट्रेलर आउट
मंगलवार को मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर जारी करते हुए लिखा, "1 छोटा बास्केटबॉल कोच, 10 तूफानी सितारे और उनकी जर्नी। देखिए #SitaareZameenPar #SabkaApnaApnaNormal, 20 जून सिर्फ सिनेमाघरों में। ट्रेलर हुआ आउट! " फिल्म का टैगलाइन है “सबका अपना अपना नॉर्मल”, जो सबको साथ लेकर चलने की बात करता है। उम्मीद जताई जा रही है कि ना केवल फिल्म की कहानी, बल्कि इसकी टैगलाइन भी ऑडियंस के दिलों में गहरी छाप छोड़ने वाली है। ट्रेलर के मुताबिक़, फिल्म में आमिर खान बास्केटबॉल कोच के रूप में नजर आएंगे, जो मानसिक रूप से विकलांग लोगों को बास्केटबॉल सिखाएंगे।
सितारे ज़मीन पर की स्टार कास्ट और रिलीज डेट
‘सितारे ज़मीन पर’ का निर्देशन आर.एस. प्रसन्ना ने किया है, जो पहले 'शुभ मंगल सावधान' जैसी शानदार फ़िल्में दर्शकों को दे चुके हैं। ‘सितारे ज़मीन पर’ के रूप में उन्हें अपने करियर का आब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट मिला है। फिल्म का निर्माण' आमिर खान के होम प्रोडक्शन (आमिर खान प्रोडक्शंस) में हुआ है। फिल्म में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।