सार

आमिर खान ने खुलासा किया कि 'महाभारत' उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है और वे कृष्ण के किरदार से बेहद प्रभावित हैं। 'सितारे ज़मीन पर' के बाद वे इस मेगा प्रोजेक्ट पर काम शुरू करेंगे, लेकिन अभी और जानकारी देने से बच रहे हैं।

आमिर खान अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'महाभारत' पर काम कर रहे हैं। यह बात मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर सुपरस्टार ने एक बातचीत के दौरान खुद कबूल की और बताया कि कैसे वे अपनी इस मेगा बजट फिल्म में परफेक्शन का पूरा ध्यान रख रहे हैं। इतना ही नहीं, 60 साल के आमिर खान ने इस इंटरव्यू में यह खुलासा भी किया है कि 'महाभारत' का वो कौनसा किरदार है, जो उन्हें सबसे ज्यादा आकर्षित करता है। दरअसल, आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' के प्रमोशन में व्यस्त हैं और इसी सिलसिले में एक न्यूज चैनल से बात कर रहे थे।

आमिर खान को ‘महाभारत’ का यह किरदार पसंद

आमिर खान से ABP न्यूज ने एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि 'महाभारत' का कौन-सा किरदार उन्हें सबसे ज्यादा आकार्षित करता है तो उन्होंने कहा, "कृष्ण का किरदार मुझे बहुत प्रभावित करता है। मैं इस किरदार को वाकई बेहद पसंद करता हूं।" इसी बातचीत में आमिर खान ने 'महाभारत' को अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताया और कहा कि वे उम्मीद कर रहे हैं कि वे अपने इस सपने को साकार कर लेंगे। आमिर ने यह भी माना कि यह बेहद मुश्किल सपना है। वे कहते हैं, "महाभारत आपको कभी निराश नहीं करेगा, लेकिन आप महाभारत को निराश कर सकते हैं।" आमिर के मुताबिक़, वे बेहद सावधानी से इस पर काम कर रहे हैं।

आमिर खान कब शुरू करेंगे 'महाभारत' पर काम?

आमिर ने बताया कि अपनी फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' की रिलीज के बाद वे अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'महाभारत' पर काम शुरू करेंगे। वे कहते हैं, "मैं अपनी पूरी कोशिश कर रहा हूं। देखते हैं क्या होता है? यह बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है और इस पर मैं अभी ज्यदा कुछ नहीं कहना चाहता।"

क्या 'महाभारत' में कोई रोल करेंगे आमिर खान?

आमिर खान ने इससे पहले हॉलीवुड रिपोर्ट इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में 'महाभारत' पर बात की थी। उन्होंने माना था कि इस फिल्म के बनने में कुछ साल लग सकते हैं। आमिर ने इस बात का खुलासा अभी तक नहीं किया है कि वे इस फिल्म में कोई रोल करेंगे या नहीं। बकौल आमिर, "खैर, देखते हैं कि किस रोल में किस स्टार को लिया जाना चाहिए।" इससे पहले 'बजरंगी भाईजान' जैसी फ़िल्में लिख चुके विजयेन्द्र प्रसाद ने खुलासा किया था कि आमिर खान ने 'महाभारत' के आइडिया के साथ उसे संपर्क किया है। अभी तक इस फिल्म के डायरेक्टर या स्टार कास्ट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

आमिर खान की अपकमिंग फ़िल्में

आमिर खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में आर.एस. प्रसन्ना निर्देशित 'सितारे ज़मीन पर' है, जो 2007 में आई 'तारे ज़मीन पर' की सीक्वल है। यह फिल्म 20 जून को रिलीज हो रही है। इसके बाद उन्हें रजनीकांत स्टारर और लोकेश कनगराज के निर्देशन वाली तमिल फिल्म 'कुली' में कैमियो करते देखा जाएगा, जो 14 अगस्त को रिलीज होगी।