- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Sitaare Zameen Par ने फिर भरी उड़ान, 16वें दिन कमाई में आया जबरदस्त उछाल
Sitaare Zameen Par ने फिर भरी उड़ान, 16वें दिन कमाई में आया जबरदस्त उछाल
आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है। 16वें दिन इसके कलेक्शन में 15वें दिन के मुकाबले 69 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ देखने को मिली। जानिए बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का ताजा हाल...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
'सितारे ज़मीन पर' ने 16वें दिन कितनी कमाई की?
ट्रेड ट्रैकर वेबसाइट sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो 'सितारे ज़मीन पर' ने 16वें दिन यानी तीसरे शनिवार को 4.06 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।
16वें दिन 'सितारे ज़मीन पर' को कितनी ग्रोथ मिली?
अगर 15वें दिन यानी तीसरे शुक्रवार से तुलना की जाए तो 16वें दिन इसकी कमाई में 69 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ हुई है। 15वें दिन 'सितारे ज़मीन पर' ने 2.4 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
'सितारे ज़मीन पर' की कुल कमाई कितनी हुई?
बॉक्स ऑफिस पर अभी 'सितारे ज़मीन पर' का शानदार प्रदर्शन जारी है। फिर भी अगर 16वें दिन तक के कलेक्शन की बात करें तो सिर्फ भारत में यह नेट लगभग 141.86 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की ग्रॉस कमाई 220 करोड़ रुपए से ज्यादा हो गई है।
2025 की चौथी सबसे कमाऊ फिल्म बनी 'सितारे ज़मीन पर'
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'सितारे ज़मीन पर' 2025 की चौथी सबसे कमाऊ बॉलीवुड फिल्म बन गई है। इसने अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया स्टारर 'स्काई फोर्स' को पीछे छोड़ दिया है, जिसने भारत में लाइफटाइम नेट 134.93 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
2025 की टॉप 3 सबसे कमाऊ फ़िल्में कौन-सी हैं?
2025 की तीन सबसे कमाऊ बॉलीवुड फिल्मों में नं. 1 पर विक्की कौशल स्टारर 'छावा', नं. 2 पर अक्षय कुमार स्टारर 'हाउसफुल 5' और नं. 3 पर अजय देवगन स्टारर 'रेड 2' है। इन तीनों फिल्मों ने क्रमशः 615.39 करोड़ रुपए, 197.78 करोड़ रुपए और 179.30 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
'सितारे ज़मीन पर' का बजट कितना है?
आर.एस. प्रसन्ना के निर्देशन में बनी 'सितारे ज़मीन पर' का निर्माण लगभग 90 करोड़ रुपए में हुआ है। इस हिसाब से देखें तो यह फिल्म 50 करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रॉफिट में पहुंच गई है। फिल्म की कमाई अभी जारी है।