- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Sitaare Zameen Par Vs Maa Vs Kannappa: एक फिल्म, बाकी दो पर भारी, जानिए किसने कितनी कमाई की?
Sitaare Zameen Par Vs Maa Vs Kannappa: एक फिल्म, बाकी दो पर भारी, जानिए किसने कितनी कमाई की?
आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' 15 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से जमी हुई है। इस फिल्म ने तीसरे शुक्रवार को इतनी कमाई की कि काजोल की मां और विष्णु मांचू की कन्नप्पा मिलकर भी दूसरे शुक्रवार को नहीं कमा सकीं। तीनों मूवी का बॉक्स ऑफिस पर हाल…
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
'सितारे ज़मीन पर' ने तीसरे शुक्रवार कितनी कमाई की?
ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 'सितारे ज़मीन पर' ने तीसरे शुक्रवार यानी 15वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 2.5 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसके साथ ही भारत में फिल्म की कुल कमाई करीब 137.90 करोड़ रुपए हो गई है।
'सितारे ज़मीन पर' 'मां' और 'कन्नप्पा' पर पड़ रही भारी
सितारे ज़मीन पर 20 जून को रिलीज हुई थी। इसे बॉक्स ऑफिस पर चलते 15 दिन हो गए हैं। बावजूद इसके इसकी हर दिन की कमाई काजोल स्टारर 'मां' और विष्णु मांचू स्टारर 'कन्नप्पा' की साझा कमाई से ज्यादा हो रही है। जबकि ये दोनों फ़िल्में 8 दिन पहले ही 27 जून को थिएटर्स में रिलीज हुई हैं।
काजोल की 'मां' ने दूसरे शुक्रवार कितनी कमाई की?
रिपोर्ट्स की मानें तो काजोल स्टारर 'मां' ने दूसरे शुक्रवार यानी 8वें दिन लगभग 1 करोड़ रुपए की कमाई की। 8 दिन में इस फिल्म का कुल कलेक्शन तकरीबन 27.50 करोड़ रुपए पहुंच गया है।
'कन्नप्पा' ने 8 दिन में कितनी कमाई की?
ख़बरों के मुताबिक़, विष्णु मांचू स्टारर 'कन्नप्पा' का 8वें दिन का कलेक्शन 50 लाख रुपए से भी नीचे रहा। फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को करीब 35 लाख रुपए कमाए। इसके साथ ही इस फिल्म का कुल कलेक्शन 30.35 करोड़ रुपए हो गया है।
शुक्रवार को 'मां' और 'कन्नप्पा' की साझा कमाई भी 'सितारे ज़मीन पर' से कम
अगर तुलनात्मक नजरिये से देखें तो 'मां' और 'कन्नप्पा मिलकर भी शुक्रवार (4 जुलाई) को 'सितारे ज़मीन पर' के बराबर कमाई नहीं कर पाई है। 'मां' और 'कन्नप्पा' ने मिलकर 4 जुलाई को करीब 1.35 करोड़ रुपए कमाए, जो 'सितारे ज़मीन पर' के 4 जुलाई के कलेक्शन (2.50 करोड़) से लगभग आधा है।
'सितारे ज़मीन पर' Vs 'मां' Vs 'कन्नप्पा' के डायरेक्टर और स्टार कास्ट
'सितारे ज़मीन पर' का निर्देशन आर.एस.प्रसन्ना ने किया और आमिर खान के साथ जेनेलिया डिसूजा की इसमें अहम् भूमिका है। 'मां' का डायरेक्शन विशाल फुरिया ने किया है रोनित रॉय इस फिल्म में काजोल के साथ दिखाई दे रहे हैं। 'कन्नप्पा' दिर्क्टोर मुकेश कुमार सिंह की फिल्म है, जिसमें विष्णु मांचू के अलावा अक्षय कुमार, प्रभास, काजल अग्रवाल और मोहनलाल जैसे कलाकार भी नज़र आ रहे हैं।