सार

सलमान खान की 'सिकंदर' के OTT राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे। फिल्म ने नॉन-थिएट्रिकल राइट्स से बजट की 82.5% फीसदी रकम रिकवर कर ली है।

Salman Khan Movie Sikandar OTT Rights: सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' इसी महीने ईद के मौके पर रिलीज हो रही है। लेकिन इससे पहले ही इस फिल्म ने बजट की 80 फीसदी से ज्यादा रकम रिकवर कर ली है। हालांकि, फिल्म की यह कमाई नॉन थिएट्रिकल राइट्स से हुई है। लेकिन सलमान खान के फैन्स को यह जानकर हैरानी होगी कि 'सिकंदर' के डिजिटल राइट्स उम्मीद से कम रकम मे बिके हैं। इससे भी बड़ी बात यह है कि यह फिल्म बॉलीवुड की उन टॉप 5 फिल्मों में भी जगह नहीं बना पाई है, जिनके डिजिटल राइट्स सबसे महंगे बिके हैं।

सलमान खान की 'सिकंदर' के डिजिटल राइट्स कितने में बिके?

कोइमोइ की रिपोर्ट्स के मुताबिक़, सलमान खान की 'सिकंदर' के OTT राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं। मेकर्स और OTT प्लेटफॉर्म के बीच फिल्म के लिए डील 85 करोड़ रुपए में हुई है। वहीं, 'सिकंदर' के म्यूजिकल राइट्स 30 करोड़ रुपए में बिके हैं और इसके सैटेलाइट 50 करोड़ रुपए में बिके है। कुल मिलाकर नॉन थिएट्रिकल राइट्स से 'सिकंदर' ने 165 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है, जो इसके बजट के मुकाबले 82.5 फीसदी है। फिल्म का निर्माण लगभग 200 करोड़ रुपए के भारी भरकम बजट में हुआ है।

'सिकंदर' डिजिटल राइट्स के मामले में इन फिल्मों से पिछड़ी

अगर बॉलीवुड की सबसे महंगी OTT डील की बात करें तो इस लिस्ट में टॉप पर शाहरुख़ खान स्टारर 'डंकी' है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के डिजिटल राइट्स 165 करोड़ रुपए में बिके थे। लिस्ट में दूसरे पायदान पर रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल स्टारर 'लव एंड वॉर' है। इस अपकमिंग बॉलीवुड फिल्म के डिजिटल राइट्स 130 करोड़ रुपए में बिक चुके हैं। अजय देवगन स्टारर 'सिंघम अगेन' भी 130 करोड़ की OTT डील के साथ तीसरे पायदान पर है। चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर शाहरुख़ खान स्टारर 'जवान', रणबीर कपूर स्टारर 'एनिमल' और शाहरुख़ खान स्टारर 'पठान' हैं, जिनके डिजिटल राइट्स क्रमशः 120 करोड़, 120 करोड़ और 100 करोड़ रुपए में बिके थे।

'सिकंदर' की स्टार कास्ट

'सिकंदर' में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, सत्यराज और काजल अग्रवाल जैसे कलाकारों ने अहम् भूमिका निभाई है। इस फिल्म का डायरेक्शन ए. आर. मुरुगडॉस ने किया है और साजिद नाडियाडवाला इसके प्रोड्यूसर हैं। फिल्म ईद के मौके पर 28 मार्च को रिलीज होगी।