सार
Sikandar New Song: सलमान खान की 'सिकंदर' का नया गाना 'बम बम भोले' रिलीज हो गया है। गाने में सलमान और रश्मिका मंदाना हैं, लेकिन उम्मीद के मुताबिक आकर्षण नहीं है। क्या यह होली पर हिट होगा?
Sikandar Scond Song Bam Bam Bhole: सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' का नया गाना 'बम बम भोले' मंगलवार को रिलीज किया गया। यह होली सॉन्ग है, जिसे रंगों के त्यौहार से ठीक पहले रिलीज किया गया है। 'बम बम भोले' वैसे तो पूरी तरह सलमान खान का वन मैन शो है, फिर भी इस गाने में रश्मिका मंदाना की मौजूदगी को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा रहा है। गाने के बीच रश्मिका की एंट्री होती है और वे सलमान खान के साथ कदम ताल मिलाती नज़र आती हैं। गाने में काजल अग्रवाल की झलक भी देखने को मिलती है।
'सिकंदर' का नया गाना 'बम बम भोले' कैसा है?
सलमान खान और रश्मिका मंदाना पर फिल्माए गए 'बम बम भोले' सॉन्ग में वह आकर्षण नहीं है, जिसकी उनके फैन्स उम्मीद कर रहे थे। ना तो सलमान के डांस स्टेप्स में कोई दम है और ना ही रश्मिका मंदाना कुछ खास कमाल कर पाई हैं। वैसे तो यह होली सॉन्ग रंग-गुलाल और डांस-मस्ती से भरा हुआ है। लेकिन यह गाना कभी आपको 'बजरंगी भाईजान' के 'सेल्फी' गाने की याद दिलाता है तो कहीं इसकी ट्यून आपको ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ पर फिल्म 'वॉर' में फिल्माए गए गाने 'जय जय शिव शंकर' की याद दिलाएगा।
किसने दिया है 'बम बम भोले' का संगीत
बात अगर 'सिकंदर' के गाने 'बम बम भोले' के क्रू मेम्बर्स की करें तो इसके बोल समीर अनजान ने लिखे हैं। प्रीतम ने इस गाने को म्यूजिक दिया है और इसमें आवाज़ शान और देव नेगी की सुनाई पड़ रही हैं। दिनेश मास्टर ने इस गाने की कोरियोग्राफी की है।
'सिकंदर' का टीजर और एक गाना पहले आ चुका
अभी तक ए. आर. मुरुगडॉस के निर्देशन में बनी सिकंदर के दो टीजर और दो गाने रिलीज किए जा चुके हैं। 'बम बम भोले' से पहले सलमान खान और रश्मिका मंदाना पर फिल्माया गया 'जोहरा ज़बीन' का गाना रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों के काफी पसंद किया था। बात फिल्म की करें तो इस फिल्म को 28 मार्च को रिलीज किया जाएगा। ईद के मौके पर आ रही इस फिल्म में सलमान खान, रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल के अलावा सत्यराज की भी अहम् भूमिका होगी।