सार
Film Housefull 5 Trailer: अक्षय कुमार अपनी फिल्म हाउसफुल 5 को लेकर लाइमलाइट में है। इसी बीच फिल्म के ट्रेलर रिलीज की डेट सामने आई है। बता दें कि मूवी 6 जून को रिलीज हो रही है।
Akshay Kumar Film Housefull 5 Trailer: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उनकी फिल्म केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chaper 2) रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर वैसा परफॉर्म नहीं कर पाई, जिसकी कि उम्मीद थी। वहीं हाल ही में उनकी फिल्म हेरा फेरी 3 को लेकर विवाद शुरू हो गया है। परेश रावल ने फिल्म छोड़ दी है और गुस्से में अक्षय ने उनपर 25 करोड़ का केस ठोक दिया है। इसी बीच अक्षय अपनी फिल्म हाउसफुल 5 (Housefull 5) को लेकर भी लाइमलाइट में है। कुछ दिन पहले फिल्म का टीजर सामने आया, जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया। अब मूवी से जुड़ी ताजा जानकारी सामने आई। दरअसल, फिल्म के ट्रेलर रिलीज डेट रिवील हो गई हैं।
कब आएगा अक्षय कुमार की Housefull 5 का ट्रेलर
अक्षय कुमार की फिल्म Housefull 5 के टीजर के बाद फैन्स मूवी के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं। वैसे, फिल्म के दो गाने लाल परी और दिल ए नादान रिलीज हो चुके हैं। बता दें कि फिल्म का ट्रेलर इसी महीने की 27 तारीख को रिवील किया जाएगा। डायरेक्टर तरुण मनसुखानी की फिल्म इसी साल 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि ये एक मल्टीस्टारर कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है, जिसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूसर किया है। बताया जा रहा है कि प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला फिल्म के सभी 19 स्टार्स के साथ 27 मई को ग्रैंड इवेंट में ट्रेलर लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहे हैं। ये फिल्म एक क्रूज पर सेट है, जहां एक हत्या हो जाती है और इसके बाद पूरा गेम पलट जाता है।
Housefull 5 की स्टारकास्ट
डायरेक्टर तरुण मनसुखानी की फिल्म हाउसफुल 5 की स्टारकास्ट के बारे में बात करें तो इसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, चित्रांगदा सिंह, रंजीत, सौंदर्या शर्मा और निकेतन धीर जैसे स्टार्स हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इसे नाडियाडवाला ग्रैंडसन्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है। इसके पहले आई हाउसफुल फ्रेंचाइजी की सभी चारों फिल्में सुपरहिट रही हैं।