सार
Shekhar Kapoor Says AI Will Create Actors : आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस यानि AI ने विजुअल फील्ड में भी नई क्रांति का आगाज कर दिया है। वहीं एक बेहद काबिल और कई सुपरहिट फिल्मों का डायरेक्शन करने वाले निर्देशक ने दावा किया है कि अब वो समय आ गया है, जब फिल्मों की असल हीरो-हीरोइन की जरुरत ही नहीं है। अब हम अपने चुनिंदा पात्र खुद क्रिएट कर सकते हैं, और यकीन मानिए ये असल से ज्यादा अच्छी परफॉरमेंस देंगे। अब तो हमें शाहरुख खान या अमिताभ बच्चन की जरुरत ही नहीं होगी।
AI बनाएगा परफेक्ट ह्युमन स्टार
फिल्म मेकर शेखर कपूर ने मुंबई के जियो सेंटर में चल रहे WAVES शिखर सम्मेलन में दावा किया कि वे AI टेक्नीक का इस्तेमाल करके वे खुद अपने एक्टर और एक्ट्रेस बनाएंगे। उनका मानना है कि AI फिल्म इंडस्ट्री में क्रांति लाएगा। "एक्टर अब केवल एक्टर ही रहेंगे क्योंकि AI आगे चलकर स्टार बनाएगा... AI कहींं ज्यादा स्मार्ट ह्युमन स्टार बनाएगा।
अब एआई बनाएगा रियल से ज्यादा अच्छे कैरेक्टर
WAVES शिखर सम्मेलन में शेखर ने कहा कि वह एक ऐसे भविष्य की कल्पना करते हैं जहां वे AI का इस्तेमाल करके अपने खुद के स्टार बना सकते हैं, और उन पर पूरा कॉपीराइट भी बनाए रख सकते हैं। शेखर ने कहा कि बहुत जल्द, मेरे द्वारा बनाए गए कैरेक्टर पर बेस्ड AI फिल्मों का एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बड़ा स्कोप होगा।
अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान की जरुरत हुई खत्म
शेखर कपूर ने कहा कि अब तो अमिताभ बच्चन या शाहरुख खान जैसे बड़े सितारों की भी कोई ज़रूरत नहीं लगती। मैं अपना खुद का किरदार बना लूंगा। मुझे किसी बड़े सुपरस्टार की ज़रूरत नहीं है, मैं अपना खुद का किरदार डेव्लप कर लूंगा, अपना खुद का स्टार बना लूंगा।" उन्होंने एआई इन्फ़्लुएंसर्स के साथ कंपेयर करते हुए कहा, "अगर मैं ऐसा किरदार बनाऊंगा जिसे दर्शक पसंद करेंगे। तो फिर ये मेरा अपना सितारा होगा।"