संजय दत्त की 2 मूवी, दोनों का एक नाम, एक हिट दूजी सुपर फ्लॉप
संजय दत्त बॉलीवुड के उन स्टार्स में से एक हैं, जिन्होंने एक ही नाम की दो फिल्मों में काम किया है। खास बात यह है कि इनमें से एक तो हिट साबित हुई। लेकिन दूसरी सुपर फ्लॉप रही। जानिए दोनों फिल्मों के बारे में...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
संजय दत्त की दो फिल्मों का जो एक ही नाम रहा है, वह है 'हथियार'। ये दोनों फ़िल्में 13 साल के अंतर से रिलीज हुई थीं। इनमें बाकी स्टार कास्ट और डायरेक्टर-प्रोड्यूसर सब अलग थे।
सबसे पहले बात करते हैं 1989 में रिलीज हुई 'हथियार' की। इस फिल्म का निर्देशन जे. पी दत्ता ने किया था। फिल्म में संजय दत्त के अलावा धर्मेंद्र, ऋषि कपूर, कुलभूषण खरबंदा, आशा पारेख, अमृता सिंह, संगीता बिजलानी और परेश रावल की भी अहम् भूमिका थी।
1989 में रिलीज हुई 'हथियार' का निर्माण प्रोड्यूसर एफ. ए. नाडियाडवाला ने किया था। बॉक्स ऑफिस आंकड़े तो उपलब्ध नहीं हैं। लेकिन कहा जाता है कि यह फिल्म हिट साबित हुई थी।
संजय दत्त की दूसरी 'हथियार' 2002 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का पूरा टाइटल 'हथियार : फेस टू फेस द रियलिटी' था, जिसका निर्देशन महेश मांजरेकर ने किया था और यह उनकी ही 1999 में रिलीज हुई फिल्म 'वास्तव : द रियलिटी' की सीक्वल थी।
'हथियार' (2002) में संजय दत्त का डबल रोल था। फिल्म में उनके अलावा शिल्पा शेट्टी, शरद कपूर, शक्ति कपूर, सचिन खेड़ेकर, गुलशन ग्रोवर, शिवाजी साटम और रीमा लागू जैसे कलाकार भी नजर आए थे। गणेश जैन और रतन जैन ने इस फिल्म का निर्माण किया था। लगभग 7 करोड़ रुपए में बनी यह फिल्म सिर्फ 5.34 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर पाई थी।