सार
Cannes 2025 Red Carpet: कान्स फिल्म फेस्टिवल का आयोजन फ्रांस की कान सिटी में किया जा रहा है। हॉलीवुड-बॉलीवुड सेलेब्स इवेंट में नजर आ रहे हैं। शर्मिला टैगोर-सिमी ग्रेवाल भी कान्स के रेड कारपेट पर दिखीं।
Sharmila Tagore-Simi Garewal At Cannes 2025: दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म फेस्टिवल कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2025) का आयोजन इन दिनों फ्रांस की कान सिटी में किया जा रहा है। हर साल कान्स के रेड कारपेट पर हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक के सेलेब्स फैशन का जलवा दिखाते नजर आते हैं। इसी बीच शर्मिला टैगोर और सिमी ग्रेवाल भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने पहुंची। बता दें कि दोनों यहां बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर सत्यजीत रे की फिल्म अरण्येर दिन रात्रि की स्क्रीनिंग के लिए आई थीं। इस मौके पर दोनों ही एक्ट्रेस ने रेड कारपेट पर अपना खास अंदाज दिखाया।
कान्स रेड कारपेट पर शर्मिला टेगौर का दिखा रॉयल लुक
कान्स के रेड कारपेट पर 80 साल की शर्मिला टेगौर ग्रीन कलर की गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी में बेहद खूबसरत नजर आई। शर्मिला के हाथ में गोल्ड क्लच, हरे रंग की बालियां और उनके सिग्नेचर ग्रेसफुल पोज के साथ रेड कारपेट पर रॉयल लुक देखने मिला। वहीं, सिमी ग्रेवाल ने भी इस साल कान्स में डेब्यू किया। सिमी रेड कारपेट पर सफेद रंग की ड्रेस में नजर आईं। उन्होंने मैचिंग गाउन के ऊपर एक कढ़ाई वाला लंबा ओवरकोट पहना था, जिसके साथ एक स्टेटमेंट नेकलेस भी था। उनका ओवरऑल लुक एलिगेंट लगा।
सत्यजीत रे की फिल्म अरण्येर दिन रात्रि की स्क्रीनिंग
कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड डायरेक्टर सत्यजीत रे की फिल्म अरण्येर दिन रात्रि का प्रदर्शन किया गया। बता दें कि ये 1970 की क्लासिक फिल्म का नया 4K वर्जन था। इस फिल्म को वेस एंडरसन ने पेश किया, जो सत्यजीत रे के सिनेमा के लंबे समय से फैन रहे हैं। फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान शर्मिला टैगोर और सिमी ग्रेवाल खासतौर पर मौजूद थी। बता दें कि फिल्म अरण्येर दिन रात्रि एक बंगाली फिल्म है, जिसका अंग्रेजी नाम डेज एंड नाइट्स इन द फॉरेस्ट है। इस फिल्म में शर्मिला के साथ सिमी ग्रेवाल भी लीड रोल में थी। फिल्म अरण्येर दिन रात्रि अलगाव और आधुनिकता पर बेस्ड मूवी है। फिल्म में चार शहरी पुरुषों की कहानी दिखाई गई है। चारों छुट्टी के लिए पलामू के जंगलों में जाते हैं। आपको बता दें कि शर्मिला के साथ उनकी बड़ी बेटी सबा अली खान भी फ्रांस में है। सबा ने फ्रेंच रिवेरा की कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की उन्होंने एक के बाद फोटोज पोस्ट कर लिखा- कान्स 2025, मां और मैं..यादगार पल।