सलमान खान की एक नाम की वो दो हसीनाएं, जानें अब कहां और क्या कर रही?
Bollywood Dec 27 2025
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
सलमान खान की एक नाम की 2 हीरोइन
सलमान खान ने अपने करियर में एक नाम की 2 हीरोइनों के साथ काम किया। ये हैं आयशा जुल्का और आयशा टाकिया। हालांकि, अब दोनों ही आयशा बॉलीवुड से दूर हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सलमान खान की हीरोइन आयशा जुल्का
सबसे पहले बात करते हैं सलमान खान की हीरोइन आयशा जुल्का के बारे में। आपको बता दें कि आयशा ने सलमान के साथ 1991 में आई फिल्म कुर्बान से डेब्यू किया था। फिल्म खास नहीं रही।
Image credits: instagram
Hindi
आयशा जुल्का का करियर
आयशा जुल्का ने अपने करियर कई हिट फिल्में भी दी और कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया। फिर वे अरमान कोहली से दिल लगा बैठी और शादी की प्लानिंग करने लगी, लेकिन उन्हें धोखा मिला।
Image credits: instagram
Hindi
बिजनेस वुमन है आयशा जुल्का
आयशा जुल्का पति समीर वाशी के साथ मिलकर कंस्ट्रक्शन कंपनी चलाती हैं। वे हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में भी काम करती हैं। उनका स्पा और सलून बिजनस भी है, जिससे वे करोड़ों कमाती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सलमान खान की हीरोइन आयशा टाकिया
सलमान खान की हीरोइन आयशा टाकिया का करियर खास नहीं रहा। आयशा ने 2004 में आई फिल्म टार्जन ए वंडर कार से डेब्यू किया। वे कुछ और फिल्मों का भी हिस्सा रही।
Image credits: instagram
Hindi
आयाश टाकिया का करियर
आयाश टाकिया ने अपने करियर में ज्यादा फिल्में नहीं की। 2011 के बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया। सलमान खान के साथ वे फिल्म वॉन्टेड में नजर आईं थीं, जो ब्लॉकबस्टर रही।
Image credits: instagram
Hindi
कौन सा बिजनेस करती हैं आयाश टाकिया
आयशा टाकिया पति फरहान आजमी के साथ मिलकर होटल और रेस्टोरेंट का बिजनेस करती हैं। मुंबई में भी उनका कैफे बेसिलिको है। इसके अलावा वे सोशल वर्क भी करती हैं।