Hindi

सलमान खान की एक नाम की वो दो हसीनाएं, जानें अब कहां और क्या कर रही?

Hindi

सलमान खान की एक नाम की 2 हीरोइन

सलमान खान ने अपने करियर में एक नाम की 2 हीरोइनों के साथ काम किया। ये हैं आयशा जुल्का और आयशा टाकिया। हालांकि, अब दोनों ही आयशा बॉलीवुड से दूर हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सलमान खान की हीरोइन आयशा जुल्का

सबसे पहले बात करते हैं सलमान खान की हीरोइन आयशा जुल्का के बारे में। आपको बता दें कि आयशा ने सलमान के साथ 1991 में आई फिल्म कुर्बान से डेब्यू किया था। फिल्म खास नहीं रही।

Image credits: instagram
Hindi

आयशा जुल्का का करियर

आयशा जुल्का ने अपने करियर कई हिट फिल्में भी दी और कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया। फिर वे अरमान कोहली से दिल लगा बैठी और शादी की प्लानिंग करने लगी, लेकिन उन्हें धोखा मिला। 

Image credits: instagram
Hindi

बिजनेस वुमन है आयशा जुल्का

आयशा जुल्का पति समीर वाशी के साथ मिलकर कंस्ट्रक्शन कंपनी चलाती हैं। वे हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में भी काम करती हैं। उनका स्पा और सलून बिजनस भी है, जिससे वे करोड़ों कमाती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सलमान खान की हीरोइन आयशा टाकिया

सलमान खान की हीरोइन आयशा टाकिया का करियर खास नहीं रहा। आयशा ने 2004 में आई फिल्म टार्जन ए वंडर कार से डेब्यू किया। वे कुछ और फिल्मों का भी हिस्सा रही। 

Image credits: instagram
Hindi

आयाश टाकिया का करियर

आयाश टाकिया ने अपने करियर में ज्यादा फिल्में नहीं की। 2011 के बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया। सलमान खान के साथ वे फिल्म वॉन्टेड में नजर आईं थीं, जो ब्लॉकबस्टर रही। 

Image credits: instagram
Hindi

कौन सा बिजनेस करती हैं आयाश टाकिया

आयशा टाकिया पति फरहान आजमी के साथ मिलकर होटल और रेस्टोरेंट का बिजनेस करती हैं। मुंबई में भी उनका कैफे बेसिलिको है। इसके अलावा वे सोशल वर्क भी करती हैं।

Image credits: instagram

Ranbir और आलिया भट्ट ने फैमिली संग मनाया Christmas, देखें वायरल pics

Sharvari का शॉर्ट व्हाइट ड्रेस में फोटोशूट, फैंस बोले-Christmas गिफ्ट

Ananya Panday: कितनी है संपत्ति और कहां तक पढ़ी हैं TMMTMTTM की हसीना

वो 6 मूवी जिन्हें अक्षय खन्ना ने ठुकराया, अब लिस्ट में जुड़ा इसका नाम