सार
Shahrukh Khan-Ajay Devgn-Tiger Shroff को पान मसाला विज्ञापन के लिए कानूनी नोटिस मिला है। जयपुर कस्टमर फोरम ने 19 मार्च को पेश होने का आदेश दिया है। शिकायत में बताया गया है कि गुटखा में केसर के नाम पर धोखा दिया जा रहा है।
Shahrukh Khan-Ajay Devgn-Tiger Shroff Get Legal Notice. बॉलीवुड के 3 सुपरस्टार्स को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो तीनों ही कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। ये तीन स्टार हैं शाहरुख खान (Shahrukh Khan), अजय देवगन (Ajay Devgn) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff)। दरअसल, तीनों को पान मसाला एड करने को लेकर लीगल नोटिस दिया गया है। खबरों की मानें तो जयपुर कस्टमर फोरम ने तीनों स्टार्स के साथ विमल गुटखा बनाने वाली कंपनी जेबी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन विमल कुमार अग्रवाल को लीगल नोटिस भेजा है। साथ ही सभी को 19 मार्च को पेश होने के लिए कहा गया है। बता दें कि जयपुर के रहने वाले वकील योगेंद्र सिंह की शिकायत पर कमीशन के अध्यक्ष ग्यारसीलाल मीना और सदस्य हेमलता अग्रवाल ने नोटिस जारी करने का आदेश दिया है।
कब होगी पान मसाला एड मामले में सुनवाई
बता दें कि कमीशन के अध्यक्ष ग्यारसीलाल मीना और सदस्य हेमलता अग्रवाल द्वारा 5 मार्च को जारी किए नोटिस में कहा गया कि सुनवाई की तारीख यानी 19 मार्च को सुबह 10 बजे तय की गई है। यदि ये पर्सनली या अपने अधिकृत प्रतिनिधि के जरिए उपस्थित नहीं होते हैं तो सुनवाई तिथि पर एकपक्षीय निर्णय लिया जाएगा। इतना ही नहीं कमीशन ने सभी एक्टर्स और पान मसाला निर्माता कंपनी को नोटिस मिलने के 30 दिन के अंदर अपना जवाब दाखिल कराने के निर्देश भी दिए हैं। हालांकि, इस मामले में तीनों स्टार्स या फिर कंपनी की तरफ फिलहाल कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।
किसने दर्ज करवाई पान मसाला एड के खिलाफ शिकायत
रिपोर्ट्स की मानें तो तीनों स्टार्स यानी शाहरुख खान, अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ और पान मसाला कंपनी को नोटिस जयपुर के वकील योगेंद्र सिंह बडियाल की शिकायत के आधार पर जारी किया गया है। उन्होंने दावा किया कि विज्ञापन में कहा गया है कि "दाने दाने में केसर का दम है"। इसके कारण जेबी इंडस्ट्रीज करोड़ों कमा रही है और आम लोग नियमित रूप से पान मसाला खा रहे हैं, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों को आमंत्रण दे रहे हैं। वकील ने कहा कि जनता को केसर युक्त गुटखा के नाम पर विमल पान मसाला खरीदने के लिए लुभाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आम लोग केसर के नाम पर कन्फ्यूज हो रहे हैं, जबकि प्रोडक्ट में केसर नहीं है। उन्होंने बताया कि बाजार में केसर की कीमत 4 लाख रुपए प्रति किलो है और पान मसाला की कीमत सिर्फ 5 रुपए है। केसर के नाम पर धोखा दिया जा रहा है। इसलिए उन्होंने ये शिकायत दर्ज करवाई है।