सार
Shah Rukh Khan Joins Kalyan ewellers Candere Brand : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अब कल्याण ज्वैलर्स के यूथ, डिजाइन बेस्ड आभूषण ब्रांड कैंडेरे को प्रमोट करेंगे। अमिताभ बच्चन सालों से कल्याण ज्वेलर्स के साथ जुड़े हैं। अब ये दोनों सेलेब्रिटी मिलकर ज्वेलरी ब्रांड को प्रमोट करेंगे। जानकारी के मुताबिक किंग खान आभूषणों के न्यू पैटर्न और यूथ को पसंद आने वाले प्रोडक्ट की मार्केटिंग के लिए ऐड करेंगे। वहीं अमिताभ हमेशा की तरह इसकी ट्रेडीशनल ज्वेलरी का विज्ञापन करते रहेंगे।
कल्याण ज्वेलर्स के कैंडेरे सेगमेंट को प्रमोट करेंगे शाहरुख खान
कंपनी की तरफ से डिफरेंट प्लेटफॉर्म पर जो विज्ञापन जारी किए गए हैं, उसके मुताबिक कैंडेरे सिर्फ़ ज्वेलरी के बारे में नहीं है, यह विजन, self-expression और स्टाइल के बारे में है। कैंडेरे का नए कैंपेन में शाहरुख खान शामिल हैं, वह वाकई कमाल का है। वे अपने फैंस के बीच बहुत पॉप्युलर हैं। शाहरुख ने masculinity को Refine किया है, फैशन-फॉरवर्ड ज्वेलरी के साथ फिर से परिभाषित किया है जो बेहद स्टाइलिश हैं। यह सिर्फ़ ज्वेलरी को शोऑफ के बारे में नहीं है, यह कॉन्फीडेंस, ambition और अपनी पहचान को अपनाने की कहानी है।
महानायक और किंग खान की जोड़ी मिलकर करेंगे ब्रांड को प्रमोट
शहंशाह और बादशाह की जोड़ी ज्वेलरी की विरासत और Modernity के मिलन का जश्न मनाएगी। अमिताभ बच्चन की जहां कल्याण ज्वैलर्स की विरासत को आगे बढ़ाती है, वहीं शाहरुख खान की एनर्जी कैंडेरे को किफायती विलासिता के एक नए जनरेशन में ले जाती है। कैंडरे लाइट ज्वेलरी का वादा करता है। इसमें युवाओं को पसंद आने वाले डिजाइन, पैटर्न और कम रेंज के आभूषण उपलब्ध कराए जाएंगे।