नीरू बाजवा ने 'सरदार जी 3' विवाद के बीच हानिया आमिर को अनफॉलो कर दिया है और फिल्म से जुड़ी सभी पोस्ट्स डिलीट कर दी हैं। क्या ये फिल्म से अलग होने का इशारा है?
पंजाबी फिल्म 'सरदारजी 3' पर मचे घमासान के बीच फिल्म की लीड एक्ट्रेस नीरू बाजवा ने बड़ा कदम उठाया है। इससे एकबारगी ऐसा लग रहा है, जैसे उन्होंने खुद इस फिल्म और इससे जुड़े विवाद पर पर अलग कर लिया है। दरअसल, नीरू बाजवा ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को अनफॉलो कर दिया है। हानिया वही पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर विवादित कमेंट किया था और जिनकी 'सरदार जी 3' में एंट्री के बाद से बवाल मचा हुआ है।
नीरू बाजवा ने डिलीट की 'सरदार जी 3' से जुड़ी पोस्ट
नीरू बाजवा ने सिर्फ हानिया आमिर को अनफॉलो भर नहीं किया है, बल्कि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी फिल्म 'सरदार जी 3' से जुड़ी तमाम पोस्ट डिलीट कर दी हैं। इनमें फिल्म के टीजर, ट्रेलर से लेकर इसके गाने और पोस्टर तक शामिल हैं। सोशल मीडिया पर नीरू बाजवा के इस एक्शन की चर्चा हो रही है। एक स्क्रीनशॉट भी वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि नीरू अब हानिया आमिर को फॉलो नहीं कर रही हैं। उनके इंस्टाग्राम फीड पर 'सरदार जी 3' से जुड़ी कोई पोस्ट नज़र नहीं आ रही है। हालांकि, अभी तक यह साफ़ नहीं है कि हानिया नीरू को फॉलो कर रही हैं या नहीं।
'सरदार जी 3' पर विवाद क्या है?
अमर हुंदल के निर्देशन में बनी 'सरदार जी 3' में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की एंट्री की वजह से विवाद खड़ा हुआ। दरअसल, अप्रैल 2025 में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में जब आतंकवादियों ने 26 बेगुनाह पर्यटकों की बेरहमी से हत्या की थी, तब फेडरेशन ऑफ़ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाइज (FWICE) ने भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर पाबंदी लगा दी थी। हानिया उस वक दिलजीत दोसांझ की फिल्म साइन कर चुकी थीं। लेकिन FWICE के फैसले के बाद माना जा रहा था कि उन्हें रिप्लेस किया जाएगा। हालांकि, जब फिल्म का ट्रेलर सामने आया तो यह साफ़ हो गया कि वे अभी भी इसका हिस्सा हैं।
विवाद से बचने के लिए दिलजीत और फिल्म की बाकी टीम ने इसे भारत छोड़कर वर्ल्डवाइड रिलीज करने का फैसला लिया। लेकिन विवाद थमा नहीं, बल्कि गर्माता गया और दिलजीत दोसांझ के बायकॉट तक की मांग उठने लगी। दूसरी ओर दिलजीत ने इस मामले में सफाई दी है कि यह फिल्म पहलगाम अटैक के पहले शूट हो चुकी थी। फिल्म 27 जून को ओवरसीज मार्केट में रिलीज हो चुकी है।