हानिया आमिर संग काम करने पर दिलजीत दोसांझ विवादों में, 'बॉर्डर 2' से निकाले जाने की आशंका। FWICE ने भूषण कुमार को पत्र लिखकर जताई नाराजगी, कास्टिंग पर पुनर्विचार की अपील।
अपकमिंग फिल्म 'सरदार जी 3' में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की एंट्री की वजह से विवादों में घिरे दिलजीत दोसांझ को तगड़ा झटका लग सकता है। उन्हें सनी देओल स्टारर 'बॉर्डर 2' से बाहर किया जा सकता है। द वेस्टर्न फिल्म फेडरेशन ऑफ़ सिने एम्प्लाइज (FWICE) ने 'बॉर्डर 2' के प्रोड्यूसर भूषण कुमार को एक पत्र लिखकर उन्हें इस फिल्म में कास्ट किए जाने पर निराशा जताई है। साथ ही उन्होंने उनसे पंजाबी एक्टर को फिल्म में कास्ट जाने के फैल्सले पर पुनर्विचार करने का आग्रह भी किया है।
'बॉर्डर 2' में दिलजीत दोसांझ के रोल पर संकट
FWICE ने टी-सीरीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार, निर्माता जेपी दत्ता और निधि दत्ता, प्रोडक्शन कंपनी जे.पी फिल्म्स और डायरेक्टर अनुराग सिंह के नाम एक लेटर लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा कि वे 'बॉर्डर 2' में सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की कास्टिंग से बेहद निराश और चिंतित हैं। फिल्म बॉडी ने 'सरदार जी 3' में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ काम करने वाले दिलजीत को 'बॉर्डर 2' में कास्ट किए जाने के फैसले को आधिकारिक निर्देशन का स्पष्ट उलंघन बताया है।
FWICE ने ‘बॉर्डर 2’ के मेकर्स को लिखा लेटर
FWICE ने पत्र में लिखा है, "मौजूद तनाव और राष्ट्रीय भावना को बेशर्मी से नज़रअंदाज़ करने वाले कलाकार का सिलेक्शन कर आपके (भूषण कुमार) प्रोडक्शन हाउस ने सीधे तौर पर इंडियन फिल्म इंडस्ट्री द्वारा देश के साथ एकजुटता में उठाई गई पहल को कमज़ोर किया है।" FWICE ने इस बात जोर दिया कि वे बार-बार यह साफतौर कहते आ रहे हैं कि वे किसी भी रूप में किसी भी मंच पर पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स के साथ किसी भी तरह के सहयोग या सहभागिता को बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने लिखा है , "इस तरह का कृत्य हमारे सशस्त्र बलों और सीमा पर शत्रुता और आतंकवाद का सामना कर रहे नागरिकों के बलिदान का अपमान है।"
'बॉर्डर 2' में क्यों नहीं होने चाहिए दिलजीत दोसांझ?
फिल्म बॉडी ने 'बॉर्डर 2' को भारतीय सैनिकों की बहादुरी और कुर्बानी को सम्मान देने वाली फिल्म बताया और लिखा कि इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ को कास्ट किया जाना परेशान करने वाला है। वे लिखते हैं, "यह ना केवल फिल्म की भावना को पराजित करता है, बल्कि हर भारतीय को निराशाजनक संदेश भी देता है।"
‘बॉर्डर 2’ से दिलजीत दोसांझ को निकाले जाने की मांग
अपने लेटर के अंत में FWICE ने अपील करते हुए लिखा, "हमारा आपसे आग्रह है कि आप अपनी कास्टिंग के फैसले पर पुनर्विचार करें।FWICE आपसे देश और इंडस्ट्री के सामूहिक स्टैंड के साथ खड़े रहने का आग्रह करता है। हम फिर से कहते हैं- हमारे लिए देश पहले आता है और हम फिल्म बिरादरी के हर सदस्य से उसी अटूट कमिटमेंट की उम्मीद करते हैं।" अब देखना यह कि 'बॉर्डर 2' के मेकर्स दिलजीत दोसांझ की कास्टिंग को लेकर क्या फैसला लेते हैं।