Sardaar Ji 3 Controversy: दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है। फिल्म में पाकिस्तानी हीरोइन हानिया आमिर के होने से विवाद बढ़ रहा है। अब राखी सावंत ने ऐसा कुछ कह दिया है कि लोग उन्हें गद्दार कह रहे हैं।
Film Sardaar Ji 3 Controversy:पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की फिल्म सरदार जी 3 (Sardaar Ji 3) इन दिनों सबसे ज्यादा विवादों में घिरी हुई है। दरअसल, इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को कास्ट किया गया है, जिसकी वजह से फिल्म को इंडिया में रिलीज करने पर बैन कर दिया गया है। इसी बीच ड्रामा क्वीन राखी सावंत इस विवाद में कूद गई है और उन्होंने खुलकर हानिया आमिर का सपोर्ट किया है। राखी ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक गाना शेयर कर लिखा- बधाई हो मेरी जान। हानिया आमिर। मैं बहुत खुश हूं। आखिरकार आप बॉलीवुड फिल्मों में आ गईं, बधाई हो दिलजीत सरदार जी 3। राखी ने एक अलग पोस्ट में सभी से फिल्म देखने और हानिया के डेब्यू में उनका साथ देने को कहा। उन्होंने कहा- सभी को यह फिल्म देखनी चाहिए। सरदार जी 3 से हानिया आमिर डेब्यू कर रही हैं। सभी को उनकी सराहना करनी चाहिए। वह मेरी पसंदीदा हैं। शुभकामनाएं। बधाई हानिया अल्लाह तुम्हें आशीर्वाद दे। राखी की पोस्ट पर लोग जमकर भड़ास निकाल रहे हैं।
राखी सावंत को लोगों ने कहा गद्दार
पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर का सपोर्ट करने की वजह से लोग राखी सावंत पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं। एक ने लिखा- अब राखी सावंत को बैन कर देना चाहिए। एक अन्य ने लिखा- सबसे पहले राखी सावंत को पाकिस्तान भेजो। एक बोला- देश द्रोही, गद्दार, इसे पाकिस्तान भेज दो। एक ने लिखा- राखी के पास काम नहीं है, इसलिए फेम पाना चाहती है। एक बोला- फेम पाने के लिए नौटंकी कर रही है। एक ने लिखा- ये बॉलीवुड फिल्म नहीं है बेटा, इंडिया में रिलीज नहीं हो रही है, ये वर्ल्डवाइड रिलीज होगी, इंडिया को छोड़कर। ये हमारा देश है हानिया। इसी तरह अन्य ने भी राखी सावंत को लताड़ लगाई।
फिल्म सरदार जी 3 विवाद
दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 विवाद का विषय बनी हुई है क्योंकि इसमें पाकिस्तानी हीरोइन हानिया आमिर ने काम किया है। ये विवाद ऐसे समय में हुआ है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) और ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) सहित कई भारतीय फिल्म कर्मचारी संघों ने इस पर आपत्ति जताई है। उनका दावा है कि पाकिस्तानी स्टार को कास्ट करने से राष्ट्रीय भावनाएं आहत होती हैं। उन्होंने दिलजीत और भारत में उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट पर भी रोक लगाने की मांग की है।
दिलजीत दोसांझ ने शेर की थी अपनी बात
फिल्म सरदार जी 3 के विवाद पर दिलजीत दोसांझ ने बीबीसी एशियन नेटवर्क को दिए इंटरव्यू में बताया कि फिल्म की शूटिंग किसी भी राजनीतिक तनाव के शुरू होने से पहले की गई थी। उन्होंने कहा था- "जब ये फिल्म बनी थी तब स्थिति ठीक थी। हमने इसे फरवरी में शूट किया था और तब सब कुछ ठीक था। उसके बाद बहुत सारी बड़ी चीजें हमारे हाथ में नहीं है। निर्माताओं ने तय कर लिया कि फिल्म अब भारत में रिलीज नहीं लगेगी पर विदेशों में रिलीज करेंगे। फिल्म में बहुत पैसा लगा हुआ है।"