सार

अमीषा पटेल ने संजय दत्त और मान्यता के लिए बेबी शॉवर होस्ट किया था। बच्चों के जन्म पर कपल ने उन्हें गीता और कुरान भेजी थी। अमीषा ने संजय, ऋतिक और सलमान के रिश्तों पर भी बात की।

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस अमीषा पटेल और संजय दत्त हमेशा से ही बहुत अच्छे दोस्त हैं। अमीषा कई बार इंटरव्यूज में संजय की तारीफ करती रहती हैं। वहीं अब एक इंटरव्यू में अमीषा ने खुलासा किया कि वो उन्होंने संजय दत्त की पत्नी मान्यता के लिए बेबी शॉवर होस्ट करवाया था और फिर जब उनके बच्चों का जन्म हुआ, तो कपल ने उनके घर खास गिफ्ट भी भिजवाया था।

अमीषा पटेल का खुलासा

अमीषा पटेल ने कहा, 'जब मान्यता जुड़वां बच्चों के साथ प्रेग्नेंट थीं, तब मैंने संजू के लिए एक बेबी शॉवर आयोजित किया था और हमें नहीं पता था कि यह एक लड़की और एक लड़का होगा। यह बहुत खूबसूरत था; संजू की दोनों बहनों सहित सभी लोग बेबी शॉवर के लिए आए थे। फिर जब शाहरान और इकरा का जन्म हुआ, तो यह बहुत खूबसूरत था क्योंकि मान्यता मुस्लिम है और संजू हिंदू हैं, भले ही उसकी मां मुस्लिम थीं। बच्चों के जन्म के बाद उन्होंने हमें जो गिफ्ट भेजा वो गीता और कुरान थी।'

अमीषा पटेल ने कई बॉलीवुड सेलेब्स के रिश्तों पर बात

अमीषा पटेल ने आगे कहा, 'मैंने अपने आस-पास हर तरह के रिश्ते देखे हैं; मैं संजू जैसे सामंजस्यपूर्ण रिश्ते देखें हैं, और फिर ऋतिक जैसा कोई है, जिसका तलाक हो चुका है, लेकिन वो (ऋतिक और सुजैन) खूबसूरती से अपने बच्चों की देखभाल कर रहे हैं, और वे अब सबसे अच्छे दोस्त हैं। सलमान के साथ, ईमानदारी से कहूं तो, मैं उन्हें शादी करते हुए नहीं देखना चाहती; वो जैसे हैं वैसे ही अच्छे हैं।'

आपको बता दें अमीषा पटेल को आखिरी बार रोहित राज, अर्जुन रामपाल, मनोज जोशी और डेजी शाह के साथ फिल्म मिस्ट्री ऑफ द टैटू में देखा गया था। वहीं उनकी आखिरी थिएटर रिलीज सनी देओल के साथ गदर 2 थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी।