सलमान खान को उनके चाहने वाले आज भी सबसे काबिल बैचलर्स की लिस्ट में शामिल करते हैं। भले ही उनकी उम्र 59 साल हो गई है और वे 60 के होने जा रहे हैं। उनकी शादी को लेकर अक्सर सवाल उठता है और वे हमेशा इसे मजाकिया अंदाज़ में टाल देते हैं। सलमान ने अब तक शादी क्यों नहीं की? यह तो कोई नहीं जानता। लेकिन उनका ताजा बयान काफी कुछ कह रहा है। दरअसल, सलमान कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इडियन कपिल शो' के पहले एपिसोड के मेहमान बनने वाले हैं। इसी का प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' की क्लिप हुई वायरल

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का पहला एपिसोड 21 जून को स्ट्रीम होगा। लेकिन इससे पहले इसकी एक छोटी सी क्लिप सोशल मीडिया पर आई है। इसमें सलमान खान मजाकिया लहजे में कपिल शर्मा से शादी, तलाक और एलिमनी (गुजारा भत्ता) पर बात कर रहे हैं। वीडियो में सलमान और कपिल के अलावा स्पेशल गेस्ट की कुर्सी पर नवजोत सिंह सिद्धू और अर्चना पूरन सिंह नज़र आ रहे हैं।

शादी और तलाक पर क्या बोले सलमान खान

वायरल वीडियो में सलमान शादी के बाद की जिंदगी को लेकर कह रहे हैं, "पहले जो सैक्रिफाइस करते थे, जो टॉलरेंस का फैक्टर है वो...अब रात को एक टांग आ जाती है ऊपर तो उसके ऊपर डाइवोर्स हो जाता है...।" सलमान अपनी बात पूरी कर पाते, उसके पहले ही सब लोग हंस पड़ते हैं। हालांकि, सलमान ने अपनी बात जारी रखी। उन्होंने आगे कहा, "खर्राटे लिए जाते हैं ...छोटी सी मिसअंडरस्टैंडिंग पर डाइवोर्स हो जाता है। और फिर डाइवोर्स तो चलो डाइवोर्स हो गया...वो आधे पैसे भी लेकर चली जाती है।" यह सुन एक बार फिर सब हंस पड़ते हैं।

 

Scroll to load tweet…

 

सलमान खान के वीडियो पर आए ऐसे कमेंट

सलमान खान का वायरल वीडियो देखने के बाद उनके फैन्स उनकी बात से सहमत हो रहे हैं। मसलन एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, "मेगास्टार सलमान खान सच्चाई उगलते हुए...वी लव यूं सलमान खान।" इसी वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है, "सही...आजकल शादियां और रिलेशनशिप्स।" एक यूजर ने लिखा है, "शुरुआती दिनों से ही उनकी सोच एकदम साफ़ है। उन्होंने कभी बुद्धिजीवी होने का दिखावा नहीं किया।"

सलमान खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान पिछली बार 'सिकंदर' में नज़र आए थे, जो डिजास्टर साबित हुई थी। उनकी आने वाली फिल्मों में डायरेक्टर अपूर्व लखिया की अनाम फिल्म है, जो गलवान वैली संघर्ष पर बेस्ड बताई जा रही है। अभी इस फिल्म का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। सलमान जल्दी ही अपने रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 19वें सीजन को होस्ट करते भी दिखाई देंगे।