सार
Salman Khan Show Bigg Boss 19 New Rule: सलमान खान के शो बिग बॉस 19 के लिए इसके मेकर्स ने नया नियम लागू किया है। ख़बरों की मानें तो इस नए नियम के चलते शो में कंटेस्टेंट बनने का इंतजार कर रहे कई लोगों को झटका लग सकता है।
Bigg Boss 19 Latest Update: सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस' का इंतज़ार सभी को बेसब्री से रहता है। फिर चाहे वे दर्शक हों या फिर इस शो में कंटेस्टेंट बनने वाले लोग। बीते 18 सीजन में इस शो में लगभग हर फील्ड से जुड़े लोग कंटेस्टेंट बने। यहां तक कि सेलिब्रिटीज से इतर आम लोगों तक को इसमें मौका दिया गया। लेकिन ख़बरों की मानें तो शो के 19वें सीजन के लिए मेकर्स ने बड़ा फेरबदल किया। इस बार कंटेस्टेंट्स के लिए उन्होंने दो कैटेगरी फिक्स कर दी हैं। यानी इस बार जो भी कंटेस्टेंट होंगे, वे इन दोनों कैटेगरीज से ही आएंगे।
'बिग बॉस 19' में कौन बनेगा कंटेस्टेंट?
ख़बरों की मानें तो 'बिग बॉस' के 19वें सीजन में जो भी कंटेस्टेंट आएंगे वे सिर्फ बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में काम करने वाले सेलेब्स ही होंगे। इसमें भी शर्त यह है कि सिर्फ उन्हीं सेलेब्स को एंट्री दी जाएगी, जो पहले इस शो का हिस्सा नहीं बने हैं। कहा जा रहा है कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स इस बार 'बिग बॉस' का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। टेली रिपोर्ट की खबर के मुताबिक़, पिछले सीजंस से उलट 'बिग बॉस' के मेकर्स ने इस बार यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को अप्रोच ना करने का फैसला लिया है। हालांकि, इसे लकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
पिछले सीजंस में कंटेस्टेंट बने कई इन्फ्लुएंसर्स
पिछले सीजंस में एल्विश यादव, रजत दलाल, फुकरा इंसान (अभिषेक मल्हान) और मनीषा रानी जैसे इन्फ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स को शो में कंटेस्टेंट के तौर पर लाया गया था, जिन्होंने इसकी पॉपुलैरिटी को बूस्ट करने का काम किया था।
कब से शुरू होगा सलमान खान का 'बिग बॉस 19'?
अभी तक 'बिग बॉस 19' के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने नहीं आई है। लेकिन कहा जा रहा है कि मेकर्स ने बॉलीवुड और टीवी जगत की जानी-मानी हस्तियों को अप्रोच करना शुरू कर दिया है। कथिततौर पर सबकुछ ठीक रहा तो 'बिग बॉस' का 19वां सीजन 19 जुलाई 2025 से टेलीकास्ट होना शुरू हो जाएगा।