सार

Salman Khan Sikandar Update. सलमान खान काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चा में है। इसी बीच फिल्म से जुड़े कुछ अपडेट सामने आए हैं। मूवी अगले महीने ईद पर रिलीज होगी।

Salman Khan Film Sikandar: सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म सिकंदर को लेकर सुर्खियों में है। फैन्स फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म सिकंदर (Sikandar) को लेकर आए दिन अपडेट्स सामने आती रहती है। इसी बीच फिल्म को लेकर एक बार फिर धांसू अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इतना ही नहीं मेकर्स सिकंदर का ट्रेलर लॉन्च करने की जबरदस्त तैयारी कर रहे हैं। हाल ही में सलमान को मुंबई में एक डबिंग स्टूडियो के बाहर देखा गया था। वे क्लिन शेव नजर आए। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग कम्पलीट हो चुकी है।

Salman Khan की सिकंदर में होगा लता मंगेशर का गाना

सलमान खान की सिकंदर को लेकर एक और धमाकेदार अपडेट सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिंकदर में लता मंगेश्कर का एक क्लासिक गाना भी होगा। बताया जा रहा है कि सलमान खान और रश्मिका मंदाना ने हाल ही में मुंबई के एक स्टूडियों में गाने की शूटिंग भी की है। कहा जा रहा है कि यह ट्रैक लता मंगेशकर के गाने का रीमिक्स है। हालांकि, मेकर्स ने गाने का टाइटल अभी तक रिवील नहीं किया है। खबरों की मानें तो सिकंदर में 4 गानें हैं, इसमें 3 डांस नंबर हैं। होली और ईद का गाना रिलीज किया जा चुका है।

Film Sikandar के ट्रेलर को लेकर अपडेट

सलमान खान की फिल्म सिकंदर को लेकर जो ताजा अपडेट सामने आया है, उसमें बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद सलमान खान ने क्लिन सेव कर लिया। सिकंदर की शूटिंग हैदराबाद और देश के अन्य हिस्सों में तकरीबन 90 दिनों तक की गई। सिकंदर ईद 2025 के वीकेंड पर रिलीज के लिए तैयार हैं। बताया जा रहा है कि सिकंदर की एडिटिंग का काम भी पूरा हो चुका है और कलर ग्रेडिंग, वीएफएक्स और बैकग्राउंड पर काम किया जा रहा है। इतना ही नहीं मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर को रिलीज करने की तैयारी भी शुरू कर दी है। सूत्रों की मानें तो ट्रेलर मार्च आखिर में या फिर अप्रैल के फर्स्ट वीक में रिलीज किया जा सकता है। हालांकि, मेकर्स ने अभी कोई डेट घोषित नहीं की है। फिल्म सिकंदर के डायरेक्टर एआर मुरुगादास और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं। 10 अप्रैल को रिलीज हो रही फिल्म का बजट 400 करोड़ है। फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सुनील शेट्टी, प्रतीक बब्बर, सत्यराज, अजीनी धवन भी हैं।