कपिल शर्मा शो में सलमान खान ने शादी, तलाक और एलिमनी पर खुलकर बात की, जिससे दर्शक खूब हँसे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, फैंस सलमान की बातों से सहमत दिख रहे हैं।

कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा एक बार फिर 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के नए सीजन से वापसी करने जा रहे हैं। ऐसे में हाल ही में मेकर्स ने इस शो का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया, जिसमें सलमान खान स्पेशल गेस्ट के रूप में दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान वो शादी, तलाक और एलिमनी के बात कर रहे हैं। वहीं अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

फैंस कर रहे सलमान खान को सपोर्ट

सलमान खान कहते हैं, ‘पहले लोग एक दूसरे के लिए बलिदान करते थे, एक सहनशीलता थी, लेकिन अब तो रात को एक खर्राटे से तंग आ जाती है तो उसके ऊपर तलाक हो जाता है या फिर छोटी सी गलतफहमी पर तलाक हो जाता है और फिर तलाक तो चलो हो गया, वो आधे पैसे भी लेकर चली जाती है।’

Scroll to load tweet…

 

सलमान के इस बयान से न केवल दर्शक बल्कि अर्चना पूरन सिंह, कपिल और सिद्धू भी खूब हंसने लगते हैं। वहीं अब यह क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वहीं लोग भी सलमान की बात से सहमत हैं। जहां एक ने कमेंट करते हुए लिखा, 'अपने करियर के शुरुआती दिनों से ही वो अपने विचारों में बहुत स्पष्ट हैं, लेकिन वो कभी भी बुद्धिजीवी होने का दिखावा नहीं करते हैं।' वहीं दूसरे ने कहा, 'यह 100 परसेंट सही बात है।'

इस दिन से प्रीमियर होगा द ग्रेट इंडियन कपिल शो

आपको बता दें सलमान खान के अलावा युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत, गौतम गंभीर और अभिषेक शर्मा जैसे क्रिकेटर भी द ग्रेट इंडियन कपिल शो में शामिल होने वाले हैं। कपिल, अर्चना और सिद्धू के अलावा इस शो में सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा भी नजर आएंगे। यह शो 21 जून से नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होने वाला है। वहीं सिद्धू की वापसी से फैंस काफी खुश हैं।