सलमान खान की फिल्म ‘बैटल ऑफ़ गलवान’ का उनके फैन्स बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। लेकिन कहानी में ट्विस्ट यह है कि इस बार उनकी फिल्म ईद पर नहीं आएगी। जानिए आखिर क्या है इसके पीछे की वजह?
सलमान खान के फैन्स को हर साल ईद पर उनकी फिल्म की रिलीज का इंतज़ार रहता है। लेकिन ऐसा लगता है कि भाईजान अपनी अगली फिल्म 'बैटल ऑफ़ गलवान' ईद पर रिलीज नहीं करेंगे। कम से कम रिपोर्ट्स में तो यही दावा किया जा रहा है। इतना ही नहीं, यह फिल्म की रिलीज के लिए दो महीनों का उल्लेख भी किया गया है, जिनमें से किसी एक में दर्शक इसे सिनेमाघरों में एन्जॉय कर सकेंगे। 'बैटल ऑफ़ गलवान' सत्यघटित घटना पर आधारित फिल्म है, जिसका निर्देशन अपूर्व लखिया कर रहे हैं। रिपोर्ट में ईद पर इस फिल्म को रिलीज ना करने के पीछे की वजह भी बताई गई हैं।
ईद 2026 पर क्यों रिलीज नहीं होगी सलमान खान की फिल्म?
बॉलीवुड हंगामा ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है, "मेकर्स (बैटल ऑफ़ गलवान के) ईद पर फिल्म को रिलीज नहीं करेंगे। क्योंकि इस मौके के लिए पहले से ही तीन फ़िल्में शेड्यूल हैं। 19 मार्च 2025 को ईद के मौके पर यश स्टारर कन्नड़ फिल्म 'टॉक्सिक', अजय देवगन स्टारर 'धमाल 4' और रणबीर कपूर, विक्की कौशल और आलिया भट्ट स्टारर 'लव एंड वॉर' रिलीज हो रही हैं। अगर संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही 'लव एंड वॉर' ईद रिलीज की रेस से बाहर भी हो जाती है, तब भी दो फ़िल्में इस तारीख पर टकराएंगी। ऐसे मामलों में सलमान निष्पक्ष रहते हैं। यही वजह है कि उन्होंने अपनी फिल्म को रमजान ईद पर रिलीज ना करने का फैसला लिया है।"
यह भी पढ़ें : Battle Of Galwan: सलमान खान संग पहली बार काम कर रही यह हीरोइन, खुद बताया कैसे मिली फिल्म
बकरीद पर भी सलमान खान के फैन्स को नहीं मिलेगी ईदी!
इसी रिपोर्ट में यह भी लिखा गया है कि सलमान अपनी फिल्म को बकरीद पर भी नहीं लाएंगे। क्योंकि यह 27 मई को पड़ रही है। जबकि इस दौरान 2026 में आईपीएल मैच चल रहे होंगे, जो 31 मई तक जारी रहेंगे। इसीलिए उन्होंने बकरीद पर भी 'बैटल ऑफ़ गलवान' को रिलीज ना करने का फैसला लिया है।
कब रिलीज होगी सलमान खान की फिल्म 'बैटल ऑफ़ गलवान'?
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि मेकर्स दो महीनों को 'बैटल ऑफ़ गलवान' की रिलीज के लिए कंसीडर कर रहे हैं। इनमें से एक है जून 2026 और दूसरा है जनवरी 2026। इन दो महीनों के बीच कई फ़िल्में रिलीज होनी है और फ़रवरी के तीसरे हफ्ते से रमजान का पवित्र महीना भी शुरू हो जाएगा। मेकर्स इस फिल्म को 55-60 दिन में पूरा करने की प्लानिंग कर रहे हैं। इसलिए संभावना है कि जनवरी 2026 में दर्शक इसे थिएटर्स में एन्जॉय कर सकेंगे। हालांकि, अभी तक मेकर्स की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। वे जल्दी ही इसका ऐलान कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Salman Khan New Movie : सलमान खान की नई फिल्म 'बैटल ऑफ़ गलवान', देखें भाईजान का फर्स्ट लुक
बैटल ऑफ़ गलवान में गलवान के किस हीरो रोल कर रहे सलमान खान?
'बैटल ऑफ़ गलवान' की कहानी 2020 में लेह लद्दाख की गलवान वैली में भारतीय और चीनी ट्रूप के बीच हिंसक झड़प पर आधारित है। सलमान खान इस फिल्म में 16वीं बिहार रेजिमेंट को लीड करने वाले कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू की भूमिका में दिखाई देंगे, जिन्होंने 15 जून 2020 को हुई हिंसक झड़प में बहादुरी का परिचय दिया था और शहीद हो गए थे। शिव अरूर और राहुल सिंह की किताब 'इंडियाज मोस्ट फियरलेस 3' में उनकी कहानी लिखी गई है, जिसे आधार बनाकर यह फिल्म बनाई जा रही है।