'सैयारा' की सक्सेस ने इंटरनेट को हिला दिया है। वहीं अब इसकी कहानी और गाने पर कॉपी होने का आरोप लगने लगे हैं।  कुछ लोग इसे वन डायरेक्शन और जुबिन नौटियाल के सॉन्ग से इंस्पायर बता रहे हैं। फिल्म पर कोरियाई मूवी की कॉपी होने के आरोप लगे हैं।

Is Saiyaara's title track copied: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचाया हुआ है। हर जगह इस लव स्टोरी की चर्चा है। नवोदित कलाकारों के लिए सबसे ज़्यादा ओपनिंग से लेकर सिनेमाघरों में दर्शकों की दीवानगी तक। हर जगह इस मूवी के ही चर्चे हैं। इस बीच अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या यह फिल्म कोरियाई फिल्म 'ए मोमेंट टू रिमेंबर' की कॉपी है। वहीं अब इंटरनेट यूजर्स ने इसके गानों में नया ट्विस्ट खोज निकाला है। कई लोग पूछ रहे हैं कि क्या इसके गाने एक्स ब्रिटिश बॉय-बैंड वन डायरेक्शन और बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल के गाए गानों से कॉपी किए गए हैं।

इंटरनेट यूजर्स ने सैयारा के टाइटल ट्रैका का तलाशा ऑरिजनल वर्जन

सोशल मीडिया पर सबसे पॉप्युलर सॉन्ग जो ट्रेंडिंग लिस्ट में टॉप पर चल रहा 'सैयारा' का टाइटल ट्रैक की मेकिंग पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। यूं तो इस गाने को कश्मीरी संगीतकार जोड़ी ने कंपोज किया और गाया है। लेकिन अब इंटरनेट यूजर्स इसे कॉपी बताने से नहीं चूक रहे हैं। कुछ लोगों ने सवाल पूछा है कि क्या 'सैयारा' का थीम वन डायरेक्शन के 'नाइट चेंजेस' और जुबिन नौटियाल के 'हमनवा मेरे' से कॉपी किया गया है?


 

सोशल मीडिया यूजर्स ने दोनों गानों को किया कम्पेयर

कई इंटरनेट यूजर्स जो गानों के शौकीन हैं, उन्होंने इसके सैयारा शीर्षक गाने को जुबिन नौटियाल के 'हमनवा मेरे' गाने से काफ़ी हद तक इंस्पायर बताया है। इसकी धुन, लय यहां तक की स्पीड तक में समानता देखी है। सोशल मीडिया पर एक शख्स ने वीडियो में दोनों गानों को एक साथ दिखाया गया है। इसकी सिम्लैरिटी को नज़रअंदाज़ करना मुश्किल है। 

सैयारा के गाने को इस इंग्लिश बैंड वन कनेक्शन से इंस्पायर बताया जा रहा है।  इस पर फैंस के साथ   क्रिटिक्स जमकर कमेंट कर रहे हैंं। देखें ये वीडियो…

YouTube video player