चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे की डेब्यू फिल्म 'सैयारा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। मोहित सूरी ने इस फिल्म का निर्देशन किया है और अहान के साथ अनीत पद्दा भी इससे बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू कर रही हैं। यशराज फिल्म्स ने इस फिल्म का निर्माण किया है। ट्रेलर को यूट्यूब पर जबरदस्त रिप्पॉन्स मिल रहा है। कई लोग कमेंट बॉक्स में यह यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि अहान पांडे की यह पहली फिल्म है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल, जो आम दर्शकों के मन में आ रहा होगा कि सैयारा का अर्थ क्या होता है और मेकर्स ने फिल्म का यह टाइटल क्यों रखा।जानिए इन सवालों का जवाब...
क्या होता है सैयारा का अर्थ?
'सैयारा' उर्दू और अरबी भाषा का शब्द है। इसका अर्थ सितारा, तारा या फिर आसमान में घूमता हुआ एक खगोलीय पिंड होता है। अरबी भाषा में इसका मतलब घूमने वाला या निरंतर चलने वाला होता है। वहीं उर्दू में इसे आमतौर पर आकाश में चलने वाला तारा या ग्रह कहा जाता है।
अहान पांडे की फिल्म का टाइटल 'सैयारा' क्यों?
बताया जाता है कि अहान पांडे और अनीत पद्दा स्टारर इस फिल्म का टाइटल 'सैयारा' के मेकर्स ने प्यार, लालसा और दूसरी दुनिया की भावना को दर्शाने के लिए रखा है। 'सैयारा' किसी भटकते हुए आकाशीय पिंड के लिए इस्तेमाल होने वाला काव्यात्मक शब्द है, जिसका इस्तेमाल अक्सर किसी ऐसे इंसान के बारे में बताने के लिए किया जाता है, जो चमकदार और दूसरी दुनिया से जुड़ा हो। जो हमेशा राह तो दिखाता है, लेकिन पहुंच से दूर रहता है। इसी सार को बनाए रखने के उद्देश्य से YRF और डायरेक्टर मोहित सूरी ने अपनी रोमांटिक फिल्म में 'सैयारा' टाइटल का इस्तेमाल किया है। YRF ने 2012 में रिलीज हुई अपनी फिल्म 'एक था टाइगर' के एक गाने में भी सैयारा शब्द का इस्तेमाल किया था।
कब रिलीज होगी अहान पांडे की फिल्म 'सैयारा'?
'सैयारा' 18 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म की कहानी एक युवा कपल के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने प्यार को बचाए रखने के लिए संघर्ष करते हैं। इस दौरान उनकी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आते हैं। देखना यह है कि दर्शकों को यह फिल्म कितनी पसंद आती है।