- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 7 PHOTOS: फैमिली संग नजर आए सैयारा डायरेक्टर मोहित सूरी, अब ऐसी दिखने लगी एक्ट्रेस पत्नी
7 PHOTOS: फैमिली संग नजर आए सैयारा डायरेक्टर मोहित सूरी, अब ऐसी दिखने लगी एक्ट्रेस पत्नी
Saiyaara Director Mohit Suri With Family: फिल्म सैयारा के डायरेक्टर मोहित सूरी इन दिनों सबसे ज्यादा लाइमलाइट में बने हैं। उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही हैं। इसी बीच वे फैमिली के साथ बांद्रा में नजर आए।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म सैयारा
डायरेक्टर मोहित सूरी की हालिया रिलीज फिल्म सैयारा सुपरहिट हो गई है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। लोगों में फिल्म देखने का क्रेज हर दिन बढ़ रहा है।
फैमिली का साथ मोहित सूरी
डायरेक्टर मोहित सूरी फैमिली के साथ रविवार रात बांद्रा में नजर आए। इस दौरान पत्नी उदिता गोस्वामी और दोनों बच्चे साथ थे। बता दें कि उदिता बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकी हैं। हालांकि, वे इंडस्ट्री में सफलता हासिल नहीं कर पाई।
मोहित सूरी ने फैमिली संग दिए पोज
बांद्रा में नजर आए मोहित सूरी ने फोटोग्राफ्रर्स को फैमिली के साथ पोज दिए। इस दौरान उनके बेटे का मूड उखड़ा-उखड़ा नजर आया।
मोहित सूरी ने बेटी संग दिए पोज
मोहित सूरी ने बेटी के साथ पोज दिए। इस दौरान वे बेटी को पोज देने के लिए गाइड भी करते नजर आए। मोहित की बेटी का नाम देवी है और वो लाइमलाइट से दूर रहती है।
उदिता गोस्वामी के लुक में चेंज
मोहित सूरी का एक्ट्रेस पत्नी उदिता गोस्वामी सालों से फिल्मों और लाइमलाइट से दूर हैं। अब उनके लुक में भी काफी चेंज आ गया है और उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल होता है। उनका वजन भी थोड़ा बढ़ गया है।
पति की फिल्म में किया उदिता गोस्वामी ने काम
बता दें कि उदिता गोस्वामी को मॉडलिंग के दौरान पूजा भट्ट ने फिल्म पाप का ऑफर दिया था। उन्होंने डेब्यू फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ काम किया था। वे मोहित सूरी की फिल्म जहर में भी नजर आईं। फिल्म की शूटिंग के दौरान उदिता-मोहित की लव स्टोरी शुरू हुई थी।
फ्लाप रहा उदिता गोस्वामी का करियर
उदिता गोस्वामी का फिल्मी करियर फ्लॉप रहा। उन्होंने अपने करियर में अक्सर, दिल दिया है, अगर, किसे प्यार करूं, फॉक्स, अपार्टमेंट सहित अन्य फिल्मों में काम किया, लेकिन हिट एक भी नहीं दें पाईं। फिल्में छोड़कर 2013 में उन्होंने मोहित से शादी कर ली।