- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Saiyaara Day 6 Collection: 'सैयारा' ने मारी 200 करोड़ क्लब में एंट्री, छठे दिन की इतनी कमाई
Saiyaara Day 6 Collection: 'सैयारा' ने मारी 200 करोड़ क्लब में एंट्री, छठे दिन की इतनी कमाई
बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई करते हुए अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' ने दुनियाभर में 200 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। खास बात यह है कि फिल्म ने यह करिश्मा सिर्फ 6 दिन में कर डाला है। जानिए 'सैयारा' का ताजा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

'सैयारा' ने 6ठे दिन कितनी कमाई की?
बॉक्स ऑफिस पर छठे दिन 'सैयारा' की कमाई में हल्की सी गिरावट दर्ज की गई। फिर भी इसने रात 8 बजे तक 21 करोड़ रुपए कूट डाले।
'सैयारा' का 6 दिन का कुल कलेक्शन कितना हुआ?
लगातार बॉक्स ऑफिस पर नए-नए माइलस्टोन छूती जा रही 'सैयारा' ने 6 दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 153.25 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है।
वर्ल्डवाइड 200 करोड़ क्लब में शामिल हुई 'सैयारा'
'सैयारा' की कमाई की रफ़्तार ऐसी है कि दुनियाभर में इसने 200 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा छू लिया है। 6 दिन में इस फिल्म की वर्ल्डवाइड ग्रॉस कमाई 209 करोड़ रुपए से ज्यादा हो गई है। अभी इसमें छठे दिन के ओवरसीज की कमाई के आंकड़े जुड़ने बाकी है।
'सैयारा' का प्रॉफिट 200 फीसदी से ज्यादा हुआ
इस फिल्म का निर्माण लगभग 45 करोड़ रुपए में हुआ है। अगर इस हिसाब से देखें तो फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 108.25 (150-45) करोड़ रुपए का प्रॉफिट दिया है, जो बजट का 240.5 फीसदी से भी ज्यादा है।
'सितारे ज़मीन पर' को पछाड़ने को तैयार 'सैयारा'
पहले हफ्ते में ही 'सैयारा' आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर' और अजय देवगन की 'रेड 2' को पीछे छोड़ सकती है। दोनों फिल्मों ने क्रमशः 165.57 करोड़ रुपए और 173.05 करोड़ रुपए कमाए थे।
लाइफटाइम कितना जा सकता है 'सैयारा' का कलेक्शन?
हाल ही में एक रिपोर्ट में ट्रेंड एनालिस्ट तरन आदर्श ने फिल्म की कमाई को लेकर भविष्यवाणी की थी। उन्होंने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में कहा था, "यह 300 करोड़, 400 करोड़, 500 करोड़ कहीं भी जा सकती है।" उनके मुताबिक़, इस फिल्म के लिए ऑडियंस चीयरलीडर और एम्बेसडर के तौर पर काम कर रही है और इसे सेलिब्रेट कर रही है।
क्या 'छावा' को पछाड़ पाएगी 'सैयारा'?
‘सैयारा’ की कमाई का ट्रेंड ये संकेत साफ़ दे रहा है कि दूसरे वीकेंड में यह 2025 की दूसरी सबसे कमाऊ बॉलीवुड फिल्म बन जाएगी। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या यह फिल्म विक्की कौशल स्टारर 'छावा' को पीछे छोड़ साल की सबसे कमाऊ फिल्म बन पाएगी? 'छावा' ने लाइफटाइम 601.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
'सैयारा' की स्टार कास्ट में कौन-कौन?
'सैयारा' में अहान पांडे और अनीत पड्डा के अलावा गीता अग्रवाल शर्मा, राजेश कुमार, वरुण बडोला, शाद रंधावा और शान ग्रोवर जैसे कलाकार भी अहम् भूमिका में दिखाई दे रहे हैं।