- Home
- Entertainment
- Bollywood
- कैसे बना था सैफ अली खान की फिल्म ये दिल्लगी का 'ओले-ओले..' गाना, मजेदार है किस्सा
कैसे बना था सैफ अली खान की फिल्म ये दिल्लगी का 'ओले-ओले..' गाना, मजेदार है किस्सा
Making Of Film Yeh Dillagi Song Ole Ole: बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग के दौरान कई ऐसे इंसीडेंट हो जाते हैं, जो बाद में मशहूर हो जाते हैं। यहां हम बात कर रहे है फिल्म ये दिल्लगी के गाने ओले-ओले..की। इस गाने को बनाने के पीछे काफी मजेदार किस्सा है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

1994 में आई फिल्म ये दिल्लगी काफी हिट रही। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ सैफ अली खान और काजोल लीड रोल में थे। नरेश मल्होत्रा के डायरेक्शन में बनी ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी।
फिल्म ये दिल्लगी को यश चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया था। ये फिल्म 1954 में आई अमेरिकी फिल्म सबरीना का अडाप्शन थी। 2 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 10.77 करोड़ का कलेक्शन किया था।
फिल्म ये दिल्लगी का एक गाना ओले ओले.. उस जमाने में खूब फेमस हुआ था। गाना सैफ अली खान पर फिल्माया गया था। इस गाने में सैफ के डांस स्टेप्स कमाल के थे। इस गाने को बनाने के पीछे एक मजेदार कहानी है।
कहा जाता है कि फिल्म ये दिल्लगी के लिए म्यूजिक डायरेक्टर दिलीप सेन और समीर सेन बरसात में कार से कहीं जा रहे थे। इसी बीच अचानक तेज बारिश होने लगी। इस पर दिलीप सेन ने कार की छत से जोर-जोर से आ रही आवाज को सुनते ही कहा कि लगता है ओले गिर रहे हैं।
दिलीप सेन की बात सुनने के बाद समीर सेन ने उन्हें सजेशन दिया कि क्यों ना नए गाने में 'ओले ओले' को यूज किया जाए। इसके बाद दोनों घर पहुंचे और गीतकार समीर को बुलाया और उन्हें एक धुन सुनाई। फिर उन्होंने गाना 'ओले-ओले..' गाकर भी सुनाया।
समीर ने धुन सुनने के बाद गाना बना दिया। दिलीप सेन-समीर सेन ने फिर फिल्म के लिए 3 गाने तैयार किए थे। हालांकि, उन्होंने यश चोपड़ा को दो गाने ही सुनाए थे। तीसरा गाना इसलिए नहीं सुनाया क्योंकि उन्हें लगा कि चोपड़ा साहब को ये गाना पसंद नहीं आएगा।
दिलीप सेन-समीर सेन के दोनों गाने यश चोपड़ा को पसंद नहीं आए। फिर दोनों मन मारकर आखिर में तीसरा गाना भी सुना दिया। गाना सुनते ही यश चोपड़ा खुश हो गए और उन्होंने कहा ये गाना साल का सबसे सुपरहिट सॉन्ग साबित होगा और हुआ भी ऐसा ही। बता दें कि गाने को सिंगर अभिजीत ने अपनी आवाज दी है।
फिल्म ये दिल्लगी पहले अजय देवगन को ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने काम करने से मना कर दिया था। बता दें कि काजोल और अक्षय कुमार की साथ में ये पहली और आाखिरी फिल्म थी।