एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को अक्सर अपने बॉयफ्रेंड राहुल मोदी के साथ स्पॉट किया जाता है। वहीं अब सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो राहुल के साथ फ्लाइट में बैठी हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो को एयरलाइन के एक क्रू मेंबर ने चुपके से रिकॉर्ड किया है। वहीं अब इस वीडियो को देखकर रवीना टंडन भड़क गई हैं और उन्होंने एयरलाइन के क्रू मेंबर को चुपके से वीडियो बनाने के लिए फटकार लगाई है।

क्या है श्रद्धा कपूर- राहुल मोदी की वीडियो में खास?

इस वायरल वीडियो में श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी फ्लाइट में इकोनॉमी क्लास में ट्रैवल कर रहे हैं। वहीं श्रद्धा, राहुल को अपने फोन पर कुछ दिखा रही हैं। वीडियो में क्रू मेंबर सबसे पहले मुस्कुराती हैं और फिर छुपके से अपना कैमरा दोनों की तरफ घुमा देती है।

View post on Instagram
 

 

इंडिया फोरम्स ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर इस वीडियो को शेयर किया है। इस पर रिएक्ट करते हुए एक्ट्रेस रवीना टंडन ने लिखा, 'ये प्राइवेसी का उल्लंघन है। क्रू को ये बात अच्छे से पता होनी चाहिए कि उसे ऐसा नहीं करना चाहिए। उनकी रजामंदी जरूर लेनी चाहिए। क्रू मेंबर्स से ऐसा करने की उम्मीद नहीं थी।' इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक शख्स ने लिखा, 'यह एक फैन मोमेंट है।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'शर्म की बात है, ये किसी की भी प्राइवेसी का उल्लंघन करना है।'

आपको बता दें राहुल मोदी ने लव रंजन की फिल्म प्यार का पंचनामा 2, सोनू के टीटू की स्वीटी और यहां तक ​​कि श्रद्धा और रणबीर कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार की कहानी को लिखा है। कहा जाता है कि दोनों की पहली मुलाकात फिल्म तू झूठी मैं मक्कार के सेट पर हुई थी। इसके बाद उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और तब से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, श्रद्धा ने कभी भी इस बारे में खुलकर बात नहीं की है, लेकिन फिर भी दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है।