सार
ranveer allahbadia controversy indias got latent samay raina show : रणवीर अल्लाहबादिया ( YouTuber Ranveer Allahbadia ) इन दिनों समय रैना ( Samay Raina ) के शो में पूछे गए एक गंदे सवाल को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। हालांकि ठीक यही सवाल पहले भी एक भारतीय एक्टर से पूछा जा चुका है। इससे पहले एक विदेशी होस्ट ने अपने गेस्ट से यही सवाल किया था ।
रणवीर अल्लाहबादिया के गंदे सवाल ने मचाया कोहराम
बीयरबाइसेप्स ( BeerBiceps ) के नाम से मशहूर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के एक टैलेंट शो इंडियाज गॉट लेटेंट में पूछे गए बेहद भद्दे सवाल ने इंटरनेट पर कोहराम मचा दिया है। इस वक्त देश का ये सबसे हॉट टॉपिक हैं। बीते महीने समय रैना के पॉप्युलर टैलेंट शो इंडियाज गॉट लेटेंट में रणवीर अल्लाहबादिया भी पहुंचा था। उसने एक कंटस्टेंट की परफॉरमेंस के बाद बेहद बेहूदा बात कही थी। उसने कहा-, "क्या आप अपने पेरेंट्स को लाइफ टाइम हर दिन सेक्स करते हुए देखना पसंद करेंगे या इसे हमेशा के लिए बंद करने के लिए एक बार इसमें शामिल होंगे?" । जैसे ही ये बात ऑनलाइन वायरल हुई कोहराम मच गया।
ऋतिक रोशन की 'जोधा अकबर' में हुई थीं ये 5 भयंकर गलतियां, क्या आपने की कभी नोटिस?
रणवीर अल्लाहबादिया ने चोरी किया था सवाल
रणवीर अल्लाहबादिया ने यहां भी ओछी हरकत की, दरअसल ये सवाल चुराया हुआ है। यह प्रश्न ओजी क्रू के ट्रुथ ऑर ड्रिंक के एक एपिसोड से कॉपी किया गया था। 10 साल पहले, 2015 में, कॉमिक एक्टर कनन गिल ने किसी से फोन पर ये सवाल किया था। लेकिन उन्होंने यह सवाल किससे पूछा ? ये पता नहीं चल सका था। वहीं बॉलीवुड एक्टर से फिल्म मेकर बने जैकी भगनानी और उनके को- एक्ट्रेस लॉरेन गोटलिब जो ब्लैक कॉमेडी फिल्म वेलकम 2 कराची (2015) के प्रमोशन के लिए गए थे। वहां कानन गिल ने एक बार फिर यही सवाल किया था। इस पर लॉरेन बेहद शर्मिंदा हो गईं थीं।
शादी के 22 साल बाद हुई पति की मौत, एक्ट्रेस ने वेलेंटाइन डे पर लिखा इमोशनल पोस्ट
यह सवाल ओजी क्रू के ट्रुथ ऑर ड्रिंक के एक एपिसोड से कॉपी किया गया था। देखें इसका वीडियो-