- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Ramayana के प्रोमो में इन 5 किरदारों के नामों से उठा पर्दा, 15 पर सस्पेंस
Ramayana के प्रोमो में इन 5 किरदारों के नामों से उठा पर्दा, 15 पर सस्पेंस
Ranbir Kapoor Ramayana: रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म रामायण का पहले प्रोमो मेकर्स द्वारा गुरुवार को जारी किया गया। सामने आया प्रोमो बहुत ही शानदार और फैन्स इसे देखकर दीवाने हो रहे हैं। फिल्म रामायण दो पार्ट में रिलीज की जाएगी।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
डायरेक्टर नितेश तिवारी और प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा की फिल्म रामायण मच अवेटेड फिल्मों में एक है। फिल्म का पहला प्रोमो रिलीज होते ही फैन्स मूवी देखने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। बता दें कि मूवी को 835 करोड़ के बजट में बनाया जा रहा है।
आपको बता दें कि फिल्म रामायण के मेकर्स ने प्रोमो में मूवी से जुड़े बस 5 खास किरदार कौन-कौन निभा रहा है, इसका खुलासा किया है। अन्य स्टारकास्ट अभी भी सस्पेंस रखा है।, जबकि फिल्म में 15 और स्टार्स नजर आने वाले हैं। आइए, जानते है उन 5 किरदारों के बारे में…
रामायण के प्रोमो में बताया कि फिल्म लीड रोल यानी राम का किरदार रणबीर कपूर निभा रहे हैं। प्रोमो में उनकी हल्की सी झलक देखने को मिली है।
रामायण के प्रोमो के जरिए मेकर्स ने खुलासा किया है कि मूवी में सीता का किरदार साई पल्लवी निभा रही हैं। बता दें कि साई पल्लवी साउथ इंडस्ट्री की जानीमानी एक्ट्रेस हैं।
फिल्म रामायण में राम के छोटे भाई लक्ष्मण के रोल में टीवी एक्टर रवि दुबे नजर आएंगे। बता दें कि रवि एक्टर के साथ प्रोड्यूसर भी हैं। उन्होंने कुछ टीवी शोज प्रोड्यूस किए हैं।
रामायण में सबसे खास रावण का रोल साउथ एक्टर यश प्ले कर रहे हैं। यश को फिल्म केजीएफ के दोनों पार्ट से अच्छी खासी पॉपुलैरिटी मिली है।
फिल्म रामायण में हनुमान का रोल कौन करेगा, इसका खुलासा भी मेकर्स ने प्रोमो में किया है। बता दें कि सनी देओल फिल्म में हनुमान का रोल करेंगे। फिलहाल वे अपनी फिल्म बॉर्डर 2 की शूटिंग में बिजी हैं।
डायरेक्टर नितेश तिवारी रामायण को 835 करोड़ के बजट में तैयार कर रहे हैं। फिल्म का पहला पार्ट 2026 की दीवाली के मौके पर रिलीज किया जाएगा। वहीं, दूसरा पार्ट 2027 की दीवाली पर रिलीज होगा।