रणबीर कपूर स्टारर 'रामायण' की पहली झलक का रिव्यू ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने किया है। उन्होंने इसे 'कालजयी' बताया और कहा कि ये फिल्म आने वाली पीढ़ियों के लिए है। फिल्म का फर्स्ट लुक 3 जुलाई को रिलीज होगा।
रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' लंबे समय से चर्चा में है और अब उस दिन का काउंट डाउन शुरू हो गया है, जब आधिकारिक तौर पर इसकी पहली झलक दर्शकों को देखने को मिलेगी। जी हां, 3 जुलाई को नितेश तिवारी निर्देशित इस फिल्म के मेकर्स इसकी पहली झलक आम दर्शकों के लिए सोशल मीडिया पर जारी करने वाले हैं। लेकिन इससे पहले ही इसका रिव्यू सामने आ गया है। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने 'रामायण' का फर्स्ट ग्लिम्पस देख लिया है और ट्विटर पर इसका रिव्यू किया है।
तरन आदर्श ने किया 'रामायण' की झलक का रिव्यू
तरन आदर्श ने 'रामायण' की पहली झलक का रिव्यू शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा है, "जय श्री राम। अभी-अभी सबसे ज्यादा प्रतीक्षित 'रामायण' की पहली झलक और 7 मिनट की विज़न शोरील देखी। कालातीत कहानी की यह झलक रोमांचित कर देती है। स्ट्रॉन्ग फीलिंग है कि रामायण सिर्फ आज की फिल्म नहीं है, बल्कि यह आने वाली जनरेशन के लिए भी है। बॉक्स ऑफिस का तूफ़ान लोड हो रहा है। इस यादगार प्रोजेक्ट के लिए विजिनरी प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा बधाई।" आदर्श ने इसके साथ फिल्म के एक्टर्स, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को हैशटैग भी किया है।
रामायण की स्टार कास्ट में कौन-कौन शामिल?
'रामायण' में रणबीर कपूर भगवान राम का रोल कर रहे हैं। साउथ इंडियन एक्ट्रेस साई पल्लवी माता सीता की भूमिका में दिखाई देंगी। इस मेगा बजट फिल्म में रावण की भूमिका कन्नड़ सुपरस्टार यश निभा रहे हैं और हनुमान का रोल सनी देल कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, अरुण गोविल को महाराज दशरथ, इंदिरा कृष्णन को माता कौशल्या, लारा दत्ता को कैकेयी, शीवा चड्ढा को मंथरा, रवि दुबे को लक्ष्मण, अमिताभ बच्चन को जटायु, काजल अग्रवाल को मंदोदरी और रकुल प्रीत सिंह को इस फिल्म में सूर्पणखा की भूमिका में इस फिल्म में देखा जाएगा।
कितना है 'रामायण' का बजट और कब रिलीज होगी फिल्म?
रिपोर्ट्स की मानें तो 'रामायण' का निर्माण लगभग 835 करोड़ रुपए के बजट में हो रहा है। यह फिल्म दो पार्ट में रिलीज होगी। पहला पार्ट 2026 में दिवाली के मौके पर रिलीज होगा और दूसरा पार्ट इसके एक साल बाद 2027 में दिवाली पर लाया जाएगा।