Maalik Trailer: राजकुमार राव की मोस्ट अवेटेड फिल्म मालिक का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज किया गया। सामने आया ट्रेलर काफी जबरदस्त है। फिल्म इसी महीने की 11 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 

Rajkummar Rao Film Maalik Trailer: राजकुमार राव एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने की तैयारी में है। दरअसल, उनकी फिल्म मालिक (Maalik) आ रही है, जिसका ट्रेलर मंगलवार को रिलीज किया गया। सामने आया ट्रेलर वीडियो काफी धमाकेदार है। पूरे ट्रेलर में राजकुमार राव छाए हुए है। ट्रेलर में उनका अबतक का सबसे खूंखार रूप देखने को मिल रहा है। ट्रेलर में एक से बढ़कर एक डायलॉग्स भी सुनने को मिल रहे हैं। फिल्म में राजकुमार के साथ मानुषी छिल्लर ( Manushi Chillar) लीड रोल में है। फिल्म के डायरेक्टर पुलकित है। टिप्स फिल्म्स के बैनर तले कुमार तौरानी और नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स के जय शेवकरमानी ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। फिल्म 11 जुलाई को सिनेमघरों में रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर देख फैन्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं।

क्या है राजकुमार राव की फिल्म मालिक के ट्रेलर में

राजकुमार राव की फिल्म मालिक के ट्रेलर की शुरुआत एक डायलॉग से होती है, जिसमें बैकग्राउंड में आवाज आती है- एक मजबूर बाप का बेटा हो तुम, जो नहीं हो वो बनने की कोशिश मत करो। इसके बाद राजकुमार राव का खूंखार रूप देखने को मिलता है। ताबड़तोड़ गोलियां चलती है और फिर वो कहते हैं- मजबूर बाप का बेटा है किस्मत थी हमारी, पर अब आपको मजबूत बेटा का बाप बनना पड़ेगा, ये किस्मत है आपकी है। इसके बाद ट्रेलर में जबरदस्त खून-खराबा, भयानक मारपीट और गोलीबारी देखने को मिल रही है। ट्रेलर में घने बाल, बढ़ी दाढ़ी मूंछ में राजकुमार राव का एकदम डिफरेंट लुक देखने को मिल रहा है। उनका ऐसा लुक पहले कभी नहीं देखा गया। इसमें एक और जबरदस्त डायलॉग सुनने को मिल रहा है- इतना गोली मारो, जितना परदेश के इतिहास में आज तक न चला हो। ट्रेलर में मानुषी छिल्लर भी नजर आ रही है। उनको एकदम सिम्पल लुक में दिखाया गया है। बता दें कि राजकुमार राव ने फिल्म का ट्रेलर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा- जन्म से नहीं किस्मत से बनेंगे एक मजबूर बाप का मजबूत बेटा मालिक। #Maalik से मिलने आ जाना 11 जुलाई को सिर्फ सिनेमाघरों में।

कब रिलीज होगी राजकुमार राव की फिल्म मालिक

डायरेक्टर पुलकीत की फिल्म मालिक 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। बता दें कि फिल्म मालिक एक गैंगस्टर ड्रामा और जबरदस्त एक्शन फिल्म है। इसकी कहानी इलाहाबाद में सेट है। फिल्म में राजकुमार राव के साथ मानुषी छिल्लर, मेधा शंकर और प्रसेनजित चटर्जी जैसे स्टार्स हैं।