सार
Bhool Chuk Maaf OTT Release: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर राजकुमार राव और वामिका गब्बी की कॉमेडी ड्रामा फिल्म भूल चुक माफ 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। फिल्म ने एडवांस बुकिंग से भी तगड़ी कमाई कर ली थी। हालांकि, अब खबर आ रही है कि इसकी थिएटर रिलीज को रद्द कर दिया है और मेकर्स ने इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला किया है। फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया है अब यह फिल्म 16 मई को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी।
भूल चुक माफ के मेकर्स ने किया ऐलान
भूल चूक माफ के मेकर्स ने पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘हाल ही की घटनाओं और पूरे देश में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए, मैडॉक फिल्म्स और अमेजन एमजीएम स्टूडियोज ने 16 मई को प्राइम वीडियो पर दुनियाभर में अपनी फैमिली एंटरटेनर, भूल चूक माफ को सीधे आपके घरों तक लाने का फैसला किया है। हालांकि, हम सिनेमाघरों में आपके साथ इस फिल्म का जश्न मनाने के लिए काफी एक्साइटेड थे, लेकिन राष्ट्र की भावना सबसे पहले आती है। जय हिंद।’ वहीं इस खबर को सुनने के बाद दर्शक काफी खुश हो गए हैं और मेकर्स को धन्यवाद कह रहे हैं।
आपको बता दें इस खबर को सुनने के बाद दिल्ली-मुंबई में इसके प्रेस शोज को भी कैंसिल कर दिया गया है। इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही 3000 से ज्यादा टिकट बेचे थे। फिल्म भूल चूक माफ में राजकुमार राव और वामिका गब्बी के साथ-साथ सीमा पाहवा, संजय मिश्रा और रघुबीर यादव भी लीड रोल में नजर आने वाले थे। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स की लाइफ पर बेस्ड है, जो जो अपनी गर्लफ्रेंड तितली के साथ शादी के दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। हालांकि, वह खुद को समय के चक्र में फँसा हुआ पाता है, और हर दिन अपनी हल्दी की रस्म की सुबह उठता है।