सार
Favoring Pakistani actors is a betrayal of the country : AICWA । माहिरा खान और फवाद खान सहित पाकिस्तानी एक्टर्स का भारत में बायकॉट किया जा रहा है। ये विरोध आम लोगों के द्वारा सोशल मीडिया पर जताया जा रहा है। वहीं प्रकाश राज और दूसरे कुछ एक्टर्स पाकिस्तानी कलाकारों को बैन किए जाने का विरोध कर रहे हैं। अब ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने ऐसे लोगों को आड़े हाथों लेते हुए सख्त लहजे में उन्हें चेताया है। इसके साथ पाक के उन एक्टर को भी खरी खोटी सुनाई है जो ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के खिलाफ जहर उगल रहे हैं।
AICWA ने फवाद और माहिरा खान को सुनाई खरी खोटी
भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाक एक्टर्स के द्वारा दिए गए बयानों की AICWA आलोचना की है। वहीं संगठन ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से “कला के बहाने इन कलाकारों का आंख मूंदकर सपोर्ट करने की हरकतों को भी बंद करने के लिए कहा है।
AICWA ने माहिरा खान और फवाद खान के स्टेटमेंट की आलोचना की है। ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि भारत के सफल ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तानी कलाकारों का रिएक्शन स्वीकार्य नहीं है। “ये बयान न केवल हमारे देश के लिए अपमानजनक हैं, बल्कि आतंकवाद की वजह से मारे गए अनगिनत निर्दोष लोगों और हमारे देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले बहादुर सैनिकों का भी अपमान है। AICWA भारत में काम करने वाले पाकिस्तानी कलाकारों, फिल्म मेकर और फाइनेंसरों पर अपने सख्त और टोटल बैन की कंफर्मेशन की है। संस्था ने कहा कि कोई भी भारतीय कलाकार किसी भी पाकिस्तानी एक्टर के साथ सपोर्ट नहीं करेगा, न ही उनके साथ कोई ग्लोबल मंच शेयर करेगा।
पाकिस्तानी कलाकारों को सपोर्ट करना करें बंद
"भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए यह समझने का समय आ गया है कि कला के नाम पर इन कलाकारों का आंख मूंदकर सपोर्ट करना राष्ट्रीय गौरव के साथ विश्वासघात है। हमारी इंडस्ट्री में कुछ लोग हमारे देश की भावनाओं को नज़रअंदाज़ करते हुए पाकिस्तानी कलाकारों के प्रति सहानुभूति और समर्थन दिखाना जारी रखते हैं। AICWA इन लोगों से अपील करता है कि वे उन लोगों का सपोर्ट करना बंद करें जो खुलेआम भारत का अपमान करते हैं। यह सिर्फ़ कला के बारे में नहीं है - यह मुश्किल समय में अपने देश के साथ खड़े होने के बारे में है। हमारा देश सबसे पहले आना चाहिए।