सार

Rajinikanth Coolie New Promo: रजनीकांत की 'कुली' और ऋतिक की 'वॉर 2' के बीच बॉक्स ऑफिस पर भिड़ंत तय! कुली' के नए प्रोमो के साथ मेकर्स ने किया इसकी रिलीज के काउंट डाउन का ऐलान।

Coolie Vs War 2: बॉक्स ऑफिस पर बड़े युद्ध का ऐलान हो गया है। यह युद्ध होगा रजनीकांत की फिल्म 'कुली' और ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर 2' के बीच। जी हां, अभी तक ऐसा माना जा रहा था कि रजनीकांत इस क्लैश को टाल सकते हैं। लेकिन अब यह तय हो गया है कि यह वॉर लगभग होकर ही रहेगा। जी हां, 'कुली' के मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज के काउंट डाउन का ऐलान कर दिया है। अब इस फिल्म की रिलीज में सिर्फ 100 दिन बचे हैं। मंगलवार (6 मई) को मेकर्स ने ना केवल काउंट डाउन का ऐलान किया, बल्कि फिल्म का नया प्रोमो भी रिलीज किया है, जो बेहद शानदार है।

कब रिलीज होगी रजनीकांत की ‘कुली’?

तमिल फिल्म 'कुली' के मेकर्स ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर प्रोमो रिलीज करते हुए तमिल भाषा में कैप्शन लिखा है, जिसका हिंदी अनुवाद है, "स्टेडियम हिला दो, सीटी बजा दो, कुली 100 दिन में आ रही है।" 

 

 

इसके साथ यह भी बताया गया है कि फिल्म 14 अगस्त 2025 को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी। यह वही तारीख है, जिस पर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर 'वॉर 2' भी रिलीज होने वाली है। हालांकि, अभी तक मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर 'वॉर 2' की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया है।

'कुली' और 'वॉर 2' के बारे में

'कुली' का निर्देशन लोकेश कनगराज कर रहे हैं, जो इससे पहले 'मास्टर', 'विक्रम' और 'लिओ' जैसी शानदार फ़िल्में दे चुके हैं और उनकी आज तक एक भी फिल्म फ्लॉप नहीं हुई है। फिल्म में रजनीकांत के अलावा नागार्जुन अक्किनेनी उपेन्द्र, शौबिन शाहिर, सत्यराज और श्रुति हासन की भी अहम् भूमिका है। फिल्म का निर्माण लगभग 400 करोड़ के बजट में हो रहा है। अब बात 'वॉर 2' की करें तो यह 2019 में रिलीज हुए स्पाय ड्रामा 'वॉर' की सीक्वल है, जिसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया था। 'वॉर' के डायरेक्टर अयान मुखर्जी है और उन्होंने भी अब तक एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं दी है। लगभग 200 करोड़ में बन रही इस फिल्म में कियारा आडवाणी भी अहम् भूमिका में दिखाई देंगी।