- Home
- Entertainment
- Bollywood
- अजय देवगन की 10वीं 200 करोड़ी फिल्म बनने तैयार 'Raid 2', ये 9 मूवी पहले से इस क्लब में शामिल
अजय देवगन की 10वीं 200 करोड़ी फिल्म बनने तैयार 'Raid 2', ये 9 मूवी पहले से इस क्लब में शामिल
अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है। यह वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर उनके करियर की 10वीं 200 करोड़ी फिल्म बनने को तैयार है। 17 दिन बाद यह इस माइलस्टोन को छूने से इंच भर दूर रह गई है। जानिए 'रेड 2' ताजा बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो 'रेड 2' ने 17वें दिन लगभग 4.15 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसके साथ ही भारत में इस फिल्म की कमाई 143.50 करोड़ रुपए हो गई है और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इसने तकरीबन 194 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
'Raid 2' को वर्ल्डवाइड 200 करोड़ की कमाई के लिए लगभग 6 करोड़ रुपए और चाहिए, जो यह इस हफ्ते बटोर लेगी। इसके साथ ही यह अजय देवगन की 10वीं 200 करोड़ी फिल्म बन जाएगी। इस क्लब में शामिल उनकी बाक़ी 9 फिल्मों के बारे में नीचे जानिए...
2024 में अजय देवगन की दो फिल्मों 'सिंघम अगेन' और 'शैतान' ने दुनियाभर में 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। 'सिंघम अगेन' ने जहां 389.64 करोड़ रुपए कमाए तो वहीं 'शैतान' का कलेक्शन 211.06 करोड़ रुपए रहा।
2022 में अजय देवगन की 3 फ़िल्में वर्ल्डवाइड 200 करोड़ क्लब में पहुंचीं। उनकी 'दृश्यम 2' की कमाई 345.05 करोड़ रुपए रही तो वहीं 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने 209.77 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं 'RRR'ने वर्ल्डवाइड लगभग 1230 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
2020 में अजय देवगन की फिल्म 'तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर' ने दुनियाभर में 367.65 करोड़ रुपए कूटे तो वहीं, 2019 में उनकी 'टोटल धमाल' 228.27 करोड़ रुपए कमाकर वर्ल्डवाइड 200 करोड़ क्लब में शामिल हुई।
अजय देवगन ने 2017 में दुनियाभर में 311.18 करोड़ रुपए कमाने वाली 'गोलमाल अगेन' दी तो वहीं 2014 में 'सिंघम रिटर्न्स' ने वर्ल्डवाइड 220.5 करोड़ रुपए की कमाई की थी।