सार

कंचना 4 की कास्टिंग पूरी, पूजा हेगड़े और नोरा फतेही लीड रोल में! राघव लॉरेंस की हॉरर कॉमेडी जल्द शुरू होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क kanchana 4 pooja hegde nora fatehi casting completed। राघव लॉरेंस ( Raghava Lawrence) की कंचना 4 ( Kanchana 4 ) की कास्टिंग आखिरकार पूरी हो गई है, और इस प्रोजेक्ट के लिए दो लीड एक्ट्रेस को चुना गया है। हालांकि फिल्म मेकर ने अभी तक कुछ भी ऑफीशियल ऐलान नहीं किया है। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में बताया कि पूजा हेगड़े और नोरा फतेही ने इस मूवी के लिए अपनी सहमति दे दी है।

सैफ के चाकूबाज़ी मामले में बवाल, FIR के बिना इंश्योरेंस कैसे?

कंचना 4 के लिए राघवेंद्र प्रोडक्शन तैयार

बीते साल जून में ऐसी अफवाहें सामने आई थीं कि मृणाल ठाकुर Kanchana 4 हॉरर कॉमेडी फ्रेंचाइजी का हिस्सा होंगी। हालांकि एक्टर और डायरेक्टर, राघव ने सोशल मीडिया पर इस बारे में लिखा था कि, कंचना 4 और कास्टिंग के बारे में सोशल मीडिया पर तैर रही सभी जानकारी सिर्फ अफवाहें हैं। इसका ऑफीशियलक ऐलान राघवेंद्र प्रोडक्शन के जरिए किया जाएगा, ये मूवी भी जल्द फ्लोर पर जाएंगी, लेकिन फिलहाल आपको इसका इंतजार करना होगा।

राज ठाकरे ने देखी Vicky Kaushal की Chhaava ! अब डायरेक्टर ने किया ये फैसला

Kanchana 4 की स्क्रिप्टिंग का काम कंपलीट

वहीं सूत्रों के हवाले से एचटी ने एक रिपोर्ट में दावा किया है कि Kanchana 4 में पूजा हेगड़े और नोरा फतेही हिस्सा होंगी। वहीं ये भी कहा गया है कि, “राघव लॉरेंस अगली बार कंचना 4 का डायरेक्शन करने जा रहे हैं। इस फिल्म में दो ट्रेंडिंग एक्ट्रेस पूजा हेगड़े और नोरा फतेही लीड रोल निभाती हुई दिखेंगी। फिल्म की स्क्रिप्टिंग का काम पूरा हो चुका है। इसके लिए जल्द से जल्द शूटिंग शुरू करने की तैयारी है। पूजा हेगड़े ने बॉलीवुड में सलमान खान के साथ किसी का भाई किसी का जान मूवी से शुरुआत की थी। वहीं नोरा फतेही अपने कई डांस नंबर का जलवा फिल्मों में दिखा चुकी है। वे  अब बतौर एक्ट्रेस कंचना 4 में अदाकारी की जलवा दिखाएंगी। 

कब रिलीज होगी आमिर खान की अगली फिल्म, सुपरस्टार ने खुद कर दिया खुलासा